Advertisment

Lakadbaggha Trailer Out : फैंस के लिए आ गया लकड़बग्घा का धमाकेदार ट्रेलर ! एनिमल लवर्स के लिए खास फिल्म, जानें फिल्म के बारे में

अंशुमन झा के किरदार में लकड़बग्घा का ट्रेलर आउट हो गया है। इस फिल्म की कहानी कुछ अलग देखने को मिलेगी।

author-image
Bansal News
Lakadbaggha Trailer Out : फैंस के लिए आ गया लकड़बग्घा का धमाकेदार ट्रेलर !  एनिमल लवर्स के लिए खास फिल्म, जानें फिल्म के बारे में

Lakadbaggha Trailer Out : बॉलीवुड में धमाकेदार फिल्म सामने आ रही है जहां पर अंशुमन झा के किरदार में लकड़बग्घा का ट्रेलर आउट हो गया है। इस फिल्म की कहानी कुछ अलग देखने को मिलेगी। वहीं पर ये फिल्म एनिमल लवर्स के लिए बेहतरीन होने वाली है जो फैंस के लिए 13 जनवरी को रिलीज होगी।

Advertisment

जानिए कैसा है ट्रेलर

आपको फिल्म के ट्रेलर को लेकर बताते चलें तो, अंशुमन को उनके टीचर मिलिंद सोमन कहते हैं कि उनके लिए लड़ो जिनके पास खुद की आवाज नहीं होती, यानी की जानवर। इसके बाद फिल्म में अंशुमन उन्ही जानवरों के लिए लड़ते हुए दिखाई देंगे। कुत्तों को परेशान करने वाले एक ग्रुप को भी अंशुमन इतना मारते हैं कि उनकी हड्डियां तक टूट जाती हैं। पुलिस उन लोगों को देख यह मानने को तैयार नहीं होती है कि यह एक ही आदमी का काम है। जिसके बाद अंशुमन यानी अर्जुन को परेश पाहुजा के द्वारा चलाए जा रहे अवैध पशु व्यापार की जानकारी होती है। जिसे रोकने लिए अर्जुन आगे बढ़ता है।

अंशुमन झा का दमदार रोल

यहां पर सामने आए ट्रेलर में नजर आया कि, अंशुमन झा इस फिल्म में दमदार किरदार निभाते नजर आ रहे है जिसमें फिल्म में अभिनेता दिन के समय में बच्चों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देते हैं और रात के समय जानवरों का ध्यान रखते हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी प्रभावशाली है। इसमें दर्शकों को एक्शन के साथ साथ कलाकार मार्शल आर्ट की टेक्निक दिखाते हुए नजर आएंगे। बता दें कि, इस फिल्म में अशुंमन के अलावा इसमें अंशुमन सिक्किम के एक वास्तिव पुलिस अधिकारी और पेशेवर मुक्केबाज एक्शा केरुंग के साथ एक्शन करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा अंशुमन के अपोजिट रिद्धि डोगरा को कास्ट किया गया है। एक सीन में वह उनके साथ डेट पर जाती हुई दिखाई दे रही हैं, तो वहीं दूसरे सीन में वह उनके साथ मार्सल आर्ट करते हुए नजर आएंगी। वहीं, मिलिंद सोमन अर्जुन के मार्शल आर्ट टीचर में दिखाई देगें। बता दें कि, लकड़बग्घा का निर्देशन विक्टर मुखर्जी के द्वारा किया गया है।

Bollywood news bollywood Movie Review Milind Soman Kuttey Movie anshuman jha Lakadbaggha lakadbaggha official trailer lakadbaggha release date ridhi dogra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें