Advertisment

Delhi Market Ban: नियमों के उल्लंघन मामले में लाजपत नगर मार्केट को अगले आदेश तक किया गया बैन

Delhi Market Ban: नियमों के उल्लंघन मामले में लाजपत नगर मार्केट को अगले आदेश तक किया गया बैन, Lajpat Nagar market has been banned till further orders for violation of rules of Delhi Market Ban

author-image
Shreya Bhatia
Delhi Market Ban: नियमों के उल्लंघन मामले में लाजपत नगर मार्केट को अगले आदेश तक किया गया बैन

नई दिल्ली।  कोरोना संक्रमण की दो लहरों को झेलने के बाद भी दिल्लीवासियों की लापरवाही की खबरें सामने आ रही हैं। सरकार ने कोरोना नियमों के पालन की हिदायत देते हुए कुछ मुख्य बाजारों को खोलने की अनुमति तो दी थी, लेकिन अब सोमवार को एक बार फिर से लाजपत नगर मार्केट को बंद कर दिया गया। कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर यह कार्रवाई की गई है। दिल्ली आपदा प्राधिकरण ने कार्रवाई के बाद कहा है कि अगले आदेश तक बाजार बंद ही रहेगा। वहीं, लाजपत नगर मार्केट ट्रेडर्स असोसिएशन से भी पूछा गया है कि कोरोना नियमों की अनदेखी करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए।

Advertisment

बता दें कि लाजपत नगर मार्केट दिल्ली के प्रमुख बाजारों में से एक है और आम दिनों में यहां भारी संख्या में लोग शॉपिंग के लिए पहुंचते हैं। कोरोना के कारण मार्केट बंद कर दिया गया था जिसके बाद मार्केट खुलने पर लोगों की भीड़ एक बार फिर से बढ़ गई। भीड़ को देखकर प्रशासन सकते में आ गई और कोरोना के मामले बढ़ न जाए इसे ध्यान में रखते हुए मार्केट को बंद करवा दिया गया।

इससे पहले 3 जुलाई को दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र में आने वाली गांधी नगर की 12 दुकानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया था। कोविड नियमों का पालन न करने को लेकर प्रशासन ने गांधी नगर मार्केट में यह कार्रवाई की थी।

Advertisment
News state delhi national news Delhi News Delhi CommonManIssues delhi top new-delhi-city-common-man-issues HPCommonManIssues Delhi Hindi Samachar Delhi News in Hindi Latest Delhi News in Hindi Delhi Coronavirus Alert ! Delhi Coronavirus 2021 News Delhis famous Lajpat nagar market closed lajpat nagar lajpat nagar market lajpat nagar market news lajpat nagar market open after lockdown National Capital Delhi coronavirus Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें