Advertisment

लेडी अफसर ने दिया हाईकोर्ट वकील को धक्‍का: राजधानी में हेल्थ डायरेक्टर से 19 करोड़ की कुर्की कराने आए थे वकील

Bhopal Health Director News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित स्वास्थ्य संचालनालय के कार्यालय में शुक्रवार दोपहर अचानक उस समय हंगामा मच गया, जब कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराने पहुंचे कोर्ट के कर्मचारियों ने दफ्तर का सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया।

author-image
Aman jain
Bhopal Health Director News

Bhopal Health Director News

Bhopal Health Director News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित स्वास्थ्य संचालनालय के कार्यालय में शुक्रवार दोपहर अचानक उस समय हंगामा मच गया, जब कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराने पहुंचे कोर्ट के कर्मचारियों ने दफ्तर का सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया।

Advertisment

इस कार्रवाई का वहां कार्यरत एक महिला अधिकारी ने विरोध किया, जिसके दौरान कर्मचारियों और मीडियाकर्मियों के साथ कथित रूप से धक्का-मुक्की की गई।

ये था मामला

आपको बता दें कि कोलकाता हाईकोर्ट ने एक मामले में मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य निदेशक के खिलाफ 19 करोड़ 34 लाख रुपए की कुर्की का आदेश जारी किया था।

इसी आदेश का पालन कराने के लिए कोर्ट के कर्मचारी स्वास्थ्य संचालनालय के कार्यालय में पहुंचे थे। शुक्रवार को कोलकाता हाईकोर्ट के वकील भोपाल कोर्ट के अधिकारियों के साथ भोपाल के जेपी हॉस्पिटल (Bhopal Health Director) कैंपस स्थित स्वास्थ्य संचालनालय के कार्यालय पहुंचे। कोर्ट के कर्मचारियों ने आदेश के तहत दफ्तर में रखा सामान निकालना शुरू कर दिया।

Advertisment

इस दौरान स्वास्थ्य संचालक मल्लिका निगम नागर ने तर्क दिया कि इस कार्यालय में स्वास्थ्य निदेशक का कोई पद नहीं है, इसलिए कुर्की की कार्रवाई यहां नहीं की जा सकती।

इस विवाद के बीच कंपनी के वकील को स्वास्थ्य संचालनालय (Bhopal Health Director) की एक महिला अधिकारी ने दफ्तर से बाहर निकाल दिया। वकील ने भोपाल कोर्ट में इस व्यवहार की शिकायत करने और अतिरिक्त पुलिस बल की मांग करने का इरादा जताया है।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के मऊगंज में बीजेपी विधायक का अनोखा फरमान, शराब, गुटखा छोड़ो तभी आएगी बिजली

Advertisment

कोर्ट ने दिया था आदेश

आपको बता दें कि ये मामला 2013 का है जब मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने कोलकाता की एक कंपनी से कीटनाशक दवाएं खरीदी थीं, लेकिन इसका भुगतान नहीं किया गया। कंपनी ने इस बकाया राशि के लिए कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने ब्याज समेत पूरी राशि चुकाने का आदेश दिया।

इस आदेश के क्रियान्वयन के लिए कंपनी ने भोपाल जिला कोर्ट में एक्जीक्यूशन (Bhopal Health Director) याचिका दायर की। भोपाल कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए स्वास्थ्य निदेशक से 19 करोड़ 34 लाख रुपए की कुर्की करने का आदेश दिया, जिसके तहत शुक्रवार को कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई।

publive-image

मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने 2013 में कोलकाता की एक इंसेक्टिसाइड मैन्युफेक्चरिंग कंपनी से 50.70 लाख रुपये की कीटनाशक दवाइयां खरीदीं, लेकिन इस खरीद का भुगतान नहीं किया। भुगतान न होने पर कंपनी ने कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जहां हाईकोर्ट ने ब्याज समेत राशि चुकाने का आदेश दिया।

Advertisment

इसके अनुपालन में कंपनी ने भोपाल कोर्ट की कमर्शियल बेंच में एग्जीक्यूशन याचिका लगाई, जिसके आधार पर कोर्ट ने 19 करोड़ 34 लाख 57 हजार 58 रुपये की कुर्की का आदेश जारी किया।

सुप्रीम कोर्ट तक में केस हारा स्वास्थ्य विभाग- वकील

कोलकाता हाईकोर्ट के एडवोकेट पूर्णाशीष भुइया ने बताया कि मध्य प्रदेश के हेल्थ डायरेक्टर को नीटापोल इंडस्ट्री ने 2013 में कीटनाशक (इन्सेक्टिसाइट) सप्लाई किया था।

मेसर्स नेटापोल इंडस्ट्री इन्सेक्टिसाइट की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई का काम करती है। स्वास्थ्य विभाग ने 50 लाख 70 हजार रुपए की कीटनाशक दवाएं लीं और उनका उपयोग किया, लेकिन अब तक विभाग ने इस राशि का भुगतान नहीं किया।publive-image

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पूर्णाशीष भुइया ने बताया कि इस मामले को लेकर हम लोगों ने पश्चिम बंगाल फेसिलेशन काउंसिल में रेफरेंस एप्लीकेशन दायर की थी, जिसमें काउंसिल ने आरबीआई के अनुसार ब्याज सहित राशि का भुगतान करने का आदेश दिया था।

इस फैसले में स्वास्थ्य विभाग हार गया था। इसके बाद, विभाग ने कोलकाता हाईकोर्ट में मामला दायर किया, लेकिन वहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अंत में यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, जहां भी स्वास्थ्य निदेशक हार गए।

यह भी पढ़ें- EPFO ने दी पेंशनर्स को बड़ी सुविधा: अब चेहरे से भी हो सकेगा वेरिफिकेशन, नहीं होगी बायोमैट्रिक डाटा की जरूरत

Bhopal Health Director attachment of 19 crore Bhopal Health Director News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें