/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Ladli-Behna-Yojana-3.jpg)
हाइलाइट्स
आज लाड़ली बहनों के बटुआ में खनकेगा पैसा
खाते में आएगी 11वीं किस्त की राशि
सीएम मोहन यादव ने किया था ऐलान
Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए बेहद खुश खबर है। बता दें कि आज लाड़ली बहनों के खाते (Ladli Behna Yojana) में 11वीं किस्त का पैसा आने वाला है। हालांकि ये पैसा 10 अप्रैल को आना था, लेकिन सीएम मोहन यादव के ऐलान के बाद ये पैसा आज यानी कि 5 अप्रैल को ही आएगा। इसकी जानकारी आज सीएम एक्स पर पोस्ट करके भी दी है। सीएम ने पोस्ट में लिखा कि लाड़ली बहनों, तुम्हारे भैया का यह वादा है, कोई महीना खाली नहीं जाएगा, हर महीने लाड़ली बहनों का पैसा आएगा।
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1776126371556905042
सीएम मोहन यादव ने किया था ऐलान
बता दें कि सीएम मोहन यादव ने मंडला में एक सभा के दौरान लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को लेकर बड़ा ऐलान किया था। सीएम ने कहा था कि इस बार 5 दिन पहले यानी 10 अप्रैल की जगह 5 अप्रैल को लाड़ली बहना योजना का पैसा खातों में आएगा।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1776079201088557564?s=20
किन कारणों से नहीं आएगी राशि
प्रदेश में लाड़ली बहना योजना का लाभ ले रहीं 1 करोड़ 29 लाख 77 हजार 199 महिलाएं हैं। संख्या ज्यादा होने की वजह से शायद ऐसा हो कि पैसा ट्रांसफर करने में सर्वर की समस्या बीच में आ जाए और पैसा खाते में ट्रांसफर न हो पाए, लेकिन इसमें घबराने की जरूरत नहीं है। आज जिन लाड़ली बहनों के खाते में पैसा नहीं आ पाए तो घबराए नहीं, कल उनके खाते में पैसा आ जाएगा।
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: 10 अप्रैल को भी नहीं आएगा लाड़ली बहना का पैसा, सीएम ने किया अब ये बड़ा ऐलान
9 किस्तों तक 10 तारीख को ही आया पैसा
लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का पैसा हर माहीने 10 तारीख को आता था। ये सिलसिला 9वीं किस्त जारी करने तक चला।
इसके बाद 10वीं किस्त के लिए 21 फरवरी को CM मोहन यादव ने मार्च में 1 तारीख को ये राशि देने की घोषणा की थी। अब 11वीं किस्त का 1250 रुपये आज यानी कि 5 अप्रैल को महिलाओं के खातों में आ जाएगा।
योजना से जुड़ी हैं 1.29 करोड़ महिलाएं
लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) से मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाएं से जुड़ी हैं। पिछले महीने 1 मार्च को इन महिलाओं के खातों में 15763 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई थी, लेकिन इस महीने में ये राशि 5 अप्रैल को जारी की जाएगी।
इसलिए लिया गया ये निर्णय
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1774456000155963537?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1774456000155963537%7Ctwgr%5E0e8f69c439aad42b0944787a67110de12171eb42%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fbansalnews.com%2Fladli-behna-yojana-latest-update-in-mp-news-in-hindi-rhl%2F
एमपी की लाड़ली बहनों को 11वीं किस्त का पैसा 10 अप्रैल को ही दिया जाना था, लेकिन 9 अप्रैल को हिंदु नववर्ष गुड़ी पड़वा त्यौहार होने से की वजह से अब यह राशि आज यानी 5 अप्रैल को दी जाएगी।
ऐसे ही मार्च में 10 तारीख से पहले महाशिवरात्रि जैसे व्रत त्यौहारों केक होने की वजह से 1 मार्च को योजना (Ladli Behna Yojana) की राशि ट्रांसफर कर दी गई थी।
लाड़ली बहना आवास योजना का 3 किस्तों में मिलेगा पैसा
मध्यप्रदेश की ऐसी महिलाएं जो आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब हैं, उन्हें पक्का मकान बनाने के उद्देश्य से लाड़ली बहना आवास योजना (Ladli Behna Awas Yojana) की शुरुआत की गई है।
लाड़ली बहना आवास योजना के अंतर्गत प्रदेश में रहने वाली सभी महिलाओं को 13,0000 की राशि को 3 किस्तों में दिया जाएगा।
- पहली किस्त ₹25000
- दूसरी किस्त ₹85000
- अंतिम किस्त ₹20000
इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश की सिर्फ वे महिलाएं ही ले सकेंगी, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या जो गरीब हैं और उनके पास पक्का मकान नहीं है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें