Advertisment

Ladli Lakshmi Yojana: मप्र की बेटियों के लिए खुशखबरी, कॉलेज में दाखिला लेते ही मिलेंगे 25 हजार रुपए, सीएम ने की घोषणा

Ladli Lakshmi Yojana: मप्र की बेटियों के लिए खुशखबरी, कॉलेज में दाखिला लेते ही मिलेंगे 25 हजार रुपए, सीएम ने की घोषणा ladli-lakshmi-yojana-good-news-for-the-daughters-of-mp-25-thousand-rupees-will-be-available-as-soon-as-they-enroll-in-college-cm-announced

author-image
Bansal News
Ladli Lakshmi Yojana: मप्र की बेटियों के लिए खुशखबरी, कॉलेज में दाखिला लेते ही मिलेंगे 25 हजार रुपए, सीएम ने की घोषणा

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत अब 25,000 रुपये की राशि भी दी जाएगी। बालिका के जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं की शैक्षणिक स्तर एवं स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से प्रदेश में एक अप्रैल 2007 में लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की गई थी। चौहान ने यहां लाड़ली लक्ष्मी उत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज में दाखिला लेने वाली लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को 25,000 रूपये की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य-सुविधा, स्वावलंबन, समृद्धि और उनका सम्मान ही हमारी प्राथमिकता है। यह पूरे समाज की जिम्मेदारी है। नारी तुम केवल श्रद्धा हो, यह भाव अगर मजबूत होगा तो निश्चित तौर पर देश आगे बढ़ेगा। चौहान ने कहा कि प्रदेश में बालिकाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, उन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण देने और बैंक ऋण पर सरकार की तरफ से गारंटी देने का कार्य किया जाएगा। उच्च शिक्षा के लिए शिक्षण शुल्क की व्यवस्था भी की जाएगी। संगीत और चित्रकला जैसे क्षेत्रों में विकास के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में माता-पिता के बिना, अनाश्रित स्थिति में मिली बेटियों को भी लाड़ली लक्ष्मी मानकर योजना के लाभ दिए जाएंगे। लाड़ली लक्ष्मी दिवस उत्सव के रूप में न सिर्फ राज्य स्तर पर बल्कि जिला, ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर पर मनाया जाएगा।

Advertisment

मप्र को बनाएंगे आदर्श स्टेट

कोशिश यह है कि मध्य प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी योजना पूरी दुनिया में आदर्श उदाहरण बन जाए। उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से 'लाड़ली लक्ष्मी उत्सव' में प्रदेश की 21,550 लाड़लियों के खातों में 5.99 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति का अंतरण किया। चौहान ने बताया कि उन्होंने मजबूत संकल्प के साथ वर्ष 2007 से लाड़ली लक्ष्मी योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत कन्या की आयु 21 वर्ष होने पर उन्हें अंतिम भुगतान एक लाख रूपये की राशि मिलने का प्रावधान है। इसके अलावा, उन्हें छात्रवृति भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि आज से 14 वर्ष पहले की छोटी-छोटी लाड़ली लक्ष्मियों का कक्षा 10 वीं से 12 वीं और महाविद्यालय में प्रवेश होते देखना प्रसन्नता का ही नहीं बल्कि जीवन को सफल और सार्थक होने की अनुभूति भी प्रदान करता है। चौहान ने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2021-22 की छमाही में 1.31 लाख नई बालिकाओं का पंजीयन लाड़ली लक्ष्मी योजना में हुआ है। योजना शुरू होने से अब तक कक्षा 6, कक्षा 9, कक्षा 11 और कक्षा 12 में प्रवेश लेने वाली 6.62 लाख बालिकाओं को 185 करोड़ रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जा चुकी है। योजना देश भर में प्रशंसित है और अनेक राज्यों ने इसे अपनाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लाड़लियों के कल्याण के लिए 47,200 करोड़ रूपये सुरक्षित रख दिए हैं, जो समय-समय पर इन्हें मिलना है। भाव यही है कि बेटियाँ बोझ न बनें, वरदान बन जाएँ। यह केवल योजना नहीं है, समाज की दृष्टि बदलने का प्रयास है।

MP news madhya pradesh news madhya pradesh news in hindi shivraj singh chauhan Shivraj Singh Chouhan mp news today Latest Madhya Pradesh News in Hindi Madhya Pradesh Hindi Samachar ladli lakshmi scheme news ladli lakshmi yojana 2.0 in mp Ladli lakshmi yojana mp Ladli Lakshmi Yojna What Is Ladli Lakshmi Yojna
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें