हाइलाइट्स
-
लाड़ली बहना योजना से क्या है सिंधिया का कनेक्शन
-
भरी सभा में लाड़ली बहनों से पूछा पैसे आ रहे हैं?
-
लाड़ली बहना योजना को लेकर कांग्रेस पर निशाना
Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, जहां लोकसभा चुनाव के दौरान सभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा में पूछा कि यहां लाड़ली बहना कौन-कौन हैं? आपको 1250 रुपए खाते में मिल रहा है न? तो सबने हाथ उठाकर कहा कि हां मिल रहा है। तब महाराजा खुशी से गदगदा उठे और भरी सभा में कांग्रेस पर निशाना तान दिया।
सिंधिया ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मैं सरकार नहीं बदलता तो, लाड़ली बहना योजना का पैसा कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जेब में जाता।
Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना से क्या है सिंधिया का कनेक्शन, जानें क्या बोल पड़े महाराज?https://t.co/hGBSFDX5Xr#MadhyaPradesh #ladlibehnayojana #yojna #JyotiradityaScindia #MPNews pic.twitter.com/Mzf4JnfhpB
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 22, 2024
लाड़ली बहना योजना को लेकर बोले सिंधिया
गुना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर दिग्विजय सिंह पर हमला बोला।
सिंधिया ने कहा कि अगर मैं सरकार नहीं बदलता तो लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का पैसा कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जेब में जाता।
बत दें कि सिंधिया गुना के अमोदा में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
इसी दौरानउन्होंने वहां मौजूद महिलाओं से पूछा- ‘यहां लाड़ली बहना कौन हैं? आपको 1250 रुपए खाते में मिल रहा है। इसके साथ ही सिंधिया ने कांग्रेस को घेरा।
ये खबर भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: आज आएगी लाड़ली बहनों के खाते में 11वीं किस्त की राशि, यदि नहीं आए पैसा तो ये करें काम
सिंधिया के बयान पर दिग्गी ने तंज
सिंधिया के बयान पर राजगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार क्यों गिरा दी, यह विषय दूसरा है, लेकिन वे कहते थे कि अगर कर्ज माफ नहीं हुआ तो मैं सड़कों पर उतरूंगा।
अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई तो मैं सड़क पर उतरूंगा, लेकिन सड़क पर उतरने के बजाय वे तो हवाई जहाज में बैठकर पहुंच गए। वे जिस पार्टी को ISI की समर्थित दल कहा करते थे, उसमें शामिल हो गए।
पटवारी का सिंधिया पर पलटवार
इधर जीतू पटवारी ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा। जीतू पटवारी ने कहा कि उन्हें बताना पड़ेगा कि शिवपुरी-गुना क्यों कुपोषित है। बच्चों को स्कूल, कॉलेज, स्वास्थ्य सेवाएं क्यों नहीं मिली।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: लाड़ली बहना योजना को लेकर CM का बड़ा ऐलान, अब 21 साल की अविवाहित बहनों को भी मिलेगा योजना का लाभ