Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव के नतीजे (Madhya Pradesh Election Results 2023) आ गए हैं. 2018 में सरकार बना चुकी कांग्रेस को गठजोड़ से हटाकर सत्ता में आई बीजेपी इस बार पहली बार में ही पूर्ण बहुमत हासिल करके सत्ता में वापस आ गई है.
मामा के नाम से पुकारे जाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) अपनी जीत के लिए इस बार एक योजना पर काफी भरोसा करते दिखाई दिए हैं, वो है- लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana). केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा कि लाड़ली बहना योजना गेमचेंजर रही है और इसका क्रेडिट शिवराज सिंह चौहान को जाता है.
लाड़ली बहना में कितना पैसा देती है सरकार?
इस योजना के तहत सरकार प्रदेश में हर महिला के खाते में 1,250 रुपए हर महीने ट्रांसफर करती है. यानी सालाना महिलाओं को 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.
इस योजना को लेकर चुनावी रुझानों के बीच वाहवाही मिल रही है, लेकिन योजना के लाभार्थियों का सवाल ये है कि चुनावी गहमागहमी के बीच अगली किस्त कब आएगी?
लाड़ली बहन योजना का अगला पैसा कब आएगा?
शिवराज सरकार महीने की हर 10 तारीख तक इस योजना के लाभार्थियों के अकाउंट में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए पैसे भेजती है. लेकिन इस बार चुनावी माहौल है. शिवराज सरकार का ये कार्यकाल खत्म हो रहा है, ऐसे में इस बात को लेकर आशंका जताई जा रही थी कि पैसे इस बार वक्त पर मिलेंगे या नहीं.
लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इसपर अपडेट दे दिया है. जीत की साफ होती तस्वीर के बीच शिवराज चौहान ने कल साफ-साफ कहा कि “जो ये जीत हासिल हुई है मैं अपनी बहनों को प्रणाम करता हूं. मैं कहता था कि बीजेपी को अद्भुत जीत हासिल होगी. मेरी बहना कहती थी कि भाईया अपन जीतेंगे और आशीर्वाद देती थी. अभी मिल रहे हैं 1250 रुपये. अब तारीख आ रही है. एक-एक बात पूरी होगी, अब लाड़ली बहना लखपति बनेगी. तुम्हारी जिंदगी बदलना हमारा लक्ष्य है. आपका प्यार अनमोल है.”
यह भी पढ़ें
4 December History: आज के दिन सती प्रथा पर लगी रोक, जानें आज की महत्वपूर्ण घटनाएं
CG Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में अब BJP सरकार! किसे-कितने प्रतिशत मिले वोट
MP Weather Update: सिस्टम हटते ही बदला मौसम, छटे बादल, आगे कैसा रहेगा आपके शहर का हाल
Search Terms: Ladli Behna Yojana, CM Shivraj Singh Chouhan, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh Election Results 2023,DBT, Direct Benefit Transfer, Jyotiraditya Scindiya