हाइलाइट्स
-
जून में जारी होगी लाड़ली बहना योजना की 13वीं किस्त
-
योजना की राशि 3 हजार रुपये तक बढ़ाए जाने की है घोषणा
-
योजना में 250 रुपये बढ़ने या न बढ़ने की क्या है संभावनाएं
Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश की ऐसी योजना है जिसमें हर महीने करोड़ों महिलाओं को अपने खातों में योजना की किस्त आने का इंतजार रहता है। जून महीने में इस योजना की 13वीं किस्त जारी होगी।
इसके साथ ही ये चर्चा होने लगी है कि क्या अब लाड़ली बहनों (Ladli Behna Yojana Update)को 1250 रुपये से बढ़कर 1500 रुपये मिलने लगेंगे।
1.29 करोड़ महिलाएं योजना से जुड़ी
लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) से प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाएं जुड़ी है।
वैसे तो हर महीने की 10 तारीख को योजना की राशि जारी की जाना है, लेकिन अब तक 4 बार ऐसा हुआ जब योजना की राशि 10 तारीख से पहले ही जारी कर दी गई।
किस्त बढ़ने की संभावनाओं ने इसलिए पकड़ा जोर
1. सीएम मोहन का वादा: प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) कई मंचों से इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि लाड़ली बहना योजना में 3 हजार रुपये महीने के वादे को मध्यप्रदेश सरकार पूरा करेगी। शहडोल की एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा था कि हम अपने हर वादे को निभाएंगे।
2. शिवराज की घोषणा: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने इस योजना की शुरुआत की थी। 12 मई को पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए फिर घोषणा की कि एमपी में लाड़ली बहना योजना में 3 हजार रुपये तक दिये जाएंगे।
3. आचार संहिता खत्म: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की आचार संहिता 4 जून के बाद समाप्त हो जाएगी। योजना में अभी राशि नहीं बढ़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण आचार संहिता ही थी। इस बार किस्त 5 जून के बाद ही आना है। ऐसे में इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया की राशि बढ़ने वाली है।
ये भी पढ़ें: स्कूलों में 90 फीसदी Books फर्जी: किताबों के खेल की कमाई सुन उड़ जाएंगे होश, पेरेंट्स की ऐसे काटी जा रही है जेब
क्या 1250 की जगह मिलेंगे 1500 रुपये
अभी लाड़ली बहनों (MP Ladli Behna Yojana) को हर महीने 1250 रुपये मिल रहे हैं। घोषणा और वादों की मानें तो ये राशि 3 हजार रुपये तक की जाना है।
प्रदेश की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है, ऐसे में सीधे 3 हजार रुपये किया जाना तो वर्तमान परिदृश्य में मुमकिन नहीं है। ऐसे में 250 रुपये बढ़ाकर 1500 रुपये किये जाने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।
ये भी पढ़ें: MP के 201 मॉडल स्कूलों से स्टूडेंट्स को निकालने की तैयारी: इस वजह से छात्रों पर इतनी बड़ी सर्जरी करेगा शिक्षा विभाग
…पर ये इतना आसान भी नहीं
अब तक अधिकारिक रूप से ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है कि 13वीं किस्त में लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana 13th Installment) की राशि 1250 से बढ़कर 1500 रुपये हो रही है। ये निर्णय सरकार प्रदेश की वित्तीय स्थितियों का जायजा लेकर ही करेगी।
यह फैसला इसलिए भी मुश्किल है क्योंकि किस्त में सिर्फ 250 रुपये बढ़ा देने भर से प्रदेश के खजाने पर हर महीने 322 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आ जाएगा।