Advertisment

Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहना योजना का फार्म भरना शुरू होते ही सर्वर हुआ डाउन, ये होगी अंतिम तारीख

Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहना योजना का फार्म भरना शुरू होते ही सर्वर हुआ डाउन, ये होगी अंतिम तारीख ladli-behna-yojana-server-down-as-soon-as-form-filling-of-ladli-behna-yojana-started-this-will-be-the-last-date-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहना योजना का फार्म भरना शुरू होते ही सर्वर हुआ डाउन, ये होगी अंतिम तारीख

भोपाल। Ladli Behna Yojana  आज से लाड़ली बहना योजना के फार्म भरना शुरू हुए हैं। लेकिन इसी के साथ भारी संख्या में लोगों की केंद्रों पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई हैं। चूंकि इसके फार्म भरने की प्रकिया आनलाइन हो रही है। जिसके चलते खबर आ रही है कि इसके फार्म के लिए भरी जाने वाली साइड का सर्वर डाउन हो गया है। जिसके चलते अब आवेदन करने में समस्या आ रही है।

Advertisment

एमपी में बीजेपी का Ladli Behna Yojana  मास्टर स्ट्राॅक यानी लाड़ली बहना योजना के फाॅर्म आज यानि 25 मार्च से भरना शुरू हो जाएंगे। जिसके लिए बहनों ने तैयारियां शुरू कर ली हैं। इस साल होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर लाड़ली बहना योजना बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक मानी जा रही है। इस योजना पर निगरानी के लिए हर वार्ड में लाड़ली बहना सेना की घोषणा भी बुधवार को सीएम शिवराज कर चुके हैं। तो आपकेा बता दें पहले इसके आवेदन की तारीख 15 मार्च रखी गई थी। पर आॅनलाइन भरे जाने वाले इन फाॅर्मस के लिए तैयारियां पूरी नहीं होने पर इसकी तारीख बढ़ाकर 25 मार्च कर दी गई थी।

1 करोड़ पहुंच सकती है संख्या  Ladli Behna Yojana 
आपको बता दें इस सरकार का ये अंदाजा है ​इसमें आवेदन करने वाले हितग्राहियों की संख्या 1 करोड़ के पार हो सकती है। इसे लेकर भारी संख्या में इसलिए इसके लिए आनलाइन फॉर्म भरने की व्यवस्था रहेगी। जिसके चलते अभी कर्मचारियों की ट्रेनिंग होनी थी। जिसके चलते समय लगना था। इसके आवेदन की तारीख में बड़ा बदलाव किया गया था। आपको बता दें इसे लेकर सीएम शिवराज ने बैठक ली थी। जिसमें ये तय किया गया था कि लाड़ली बहना योजना के फॉर्म की तारीख 15 मार्च से बढ़ाकर 25 मार्च कर दी गई थी। इसके लिए सभी कलेक्टर्स को आदेश भी जारी किए गए थे।

5 मार्च को महिलाओं हुआ था महाकुंभ Ladli Behna Yojana 
आपको बता दें इस योजना को लेकर 5 मार्च को सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने जन्मदिवस पर भोपाल के जंबूरी मैदान में महिलाओं के महाकुंभ में शामिल हुए थे। इस अवसर पर 23 हजार महिलाओं के साथ सीएम पौधे लगाए थे।

Advertisment

पांच मार्च को हुई थी लाॅंच - Ladli Behna Yojana 
मुख्यमंत्री चौहान कार्यक्रम में स्वयं एक बहन का प्रपत्र भरवा कर उपस्थित बहनों को योजना की जानकारी दी थी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि महिला.बाल विकास विभाग ने जिला स्तर पर योजना के क्रियान्वयन के लिए विस्तृत निर्देश भेजे हैं। जिलों में इस माह प्रत्येक वार्ड और ग्राम स्तर पर लगाए जाने वाले शिविरों में बहनें एकत्र होंगी। योजना की तैयारियों में कहीं से कोई गड़बड़ी की शिकायतें न आएं। प्रशासनिक अमला मिशन मोड में कार्य करें। कोई भी पात्र बहनें छूटें नहीं। फार्म भरने की प्रक्रिया सरल हो। जनप्रतिनिधि भी सहभागी बनें। उल्लेखनीय है कि योजना से गरीब वर्ग की महिलाएं प्रतिमाह एक हजार रुपए प्राप्त करेंगी। योजना के लिए पात्रता संबंधी जिला स्तर तक पूरा विवरण भेजा गया है। मुख्यमंत्री आवास कार्यालय में योजना के लांच की तैयारियों संबंधी वीडियो कांफ्रेसिंग से महिला.बाल विकास विभाग, समस्त कमिश्नर, कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर पालिका निगम एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के प्रपत्र भरवाने के लिए अमले को प्रशिक्षित कर इस कार्य में दक्ष बनाए जाने के आदेश भी दिए थे।

कैसे भरे जाएंगे फॉर्म Ladli Behna Yojana Form 

सबसे पहले हम बात करते है कि योजना (Ladli Behna Yojana) की शुरूआत कैसे होगी? कैसे भरे जाएंगे फॉर्म क्योंकि विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महिनों का वक्त बचा हुआ है। ऐसे में प्रदेश की आधी आबादी यानि महिलाओं के फॉर्म कैसे भरे जाएंगे, योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत कौन पात्र है और कौन अपात्र है इसका चयन कैसे होगा। दरअसल, लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों और नगरीय निकायों के वार्डो में कैम्प लगाकर फॉर्म भराए जाएंगे। गांवों में ग्राम पंचायत सचिव तो वही वार्डो में वार्ड प्रभारी महिलाओं के आवेदन भरवाएंगे। यह आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। इसके लिए महिलाओं को पहले प्रपत्र की जानकारी देनी होगी। जो ग्राम पंचायतों, वार्ड कार्यालयों और आंगनवाड़ी केंन्द्रो पर निशुल्क उपलब्ध होंगे।

ये दस्तावेज होंगे जरूरी Ladli Behna Yojana document 

लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का लाभ लेने के लिए महिलाओं को अपनी समग्र आईडी, परिवार की समग्र आईडी, आधार कार्ड देना होगा। महिलाओं द्वारा दी गई जानकारी को ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा। महिलाओं की मौके पर ही फोटो लेकर पोर्टल पर अपलोड़ किया जाएगा। जब पूरी प्रक्रिया हो जाएगी तो महिलाओं को पावती का प्रिंट आउट दिया जाएगा। वही आवेदकों की लिस्ट ग्राम पंचायत, वार्ड में चस्पा की जाएगी। अगर किसी पात्र का नाम छूट जाता है या फिर दी गई जानकारी में कोई सुधार होना है तो इसके लिए प्रभारी को लिखित सूचना देनी होगी, इसके अलावा 181 पर भी इसका निराकरण किया जा सकता है। आपत्तियों के निराकरण के लिए क्षेत्र स्तर पर पंचायत सीईओ, नायब तहसीलदार, परियोजना अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों की एक समिति बनाई जाएगी। समिति को 15 दिनों के अंदर आपत्तियों का निराकरण करना अनिवार्य होगा। आवेदनों की जांच होने के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। और पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे।

Advertisment

इन महिलाओं को नही मिलेगा लाभ Ladli Behna Yojana benefit 

लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत जिन महिलाओं की सालाना आय ढ़ाई लाख रूपये से अधिक है, जो महिलाएं आयकर दाता है, सरकारी नौकरी वाले परिवार, नियमित, स्थाईकर्मी, पेंशनधारी, संविदा कर्मी, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, राज्य और केन्द्र निगम मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, संचालक, स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधि संयुक्त रूप से परिवार में पांच एकड़ से अधिक जमीन वाले परिवार, चार पहिया वाहन वाले परिवार, ऐसी महिलाएं जो किसी योजना के तहत केंन्द्र और राज्य सरकार से प्रतिमाह 1 हजार रूपये ले रही हों ऐसे लोग इस योजना (Ladli Behna Yojana) के अंतर्गत अपात्र माने जाएंगे। वही पंच और उपसरपंचों को इस योजना में शामिल किया गया है।

ये महिलाएं होंगी पात्र Ladli Behna Yojana eligible 

लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत प्रदेश की निवासी, विवाहित महिलाएं, विधवा, तलाकशुदा महिलाएं जो इस साल एक जनवरी को 23 साल की उम्र पूरी कर चुकी है। उनकी उम्र 60 साल से कम हो ऐसी महिलाओं को इस योजना (Ladli Behna Yojana) का लाभ मिलेगा।

सीएम ने ली थी बैठक -
आपको बता दें आज से शुरू होने वाले इस फाॅर्म के लिए शुक्रवार को सुबह ही बैठक ली जा चुकी थी। इसके लिए सीएम ने सभी कलेक्टरों और अधिकारियों के साथ बैठक लेकर जोड़ा था। साथ ही साथ इसके लिए आवेदन के बारे में विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।

Advertisment

उज्जैन में आ सकते हैं 6 लाख आवेदन
उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार लाड़ली बहना योजना को अमलीजाम पहनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए आज 6 लाख आवेदन पत्र भरे जाने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन के माध्यम से अधिकारियों और कर्मचारियों ने खुद घरों पर दस्तक देकर योजना को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। इतना ही नहीं इसके लिए एमपी आॅनलाइन से निःशुल्क आवेदन भरा जा सकता है। इसमें केवल आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक खाता सहित कुछ दस्तावेजों की ही आवश्यकता होगी।

कलेक्टर की अपील दलालों से रहें सावधान -
आपको बता दें आज से फाॅर्म भरना शुरू हो जाएंगे। हालांकि इसके लिए दलालों के भी सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है।
इसलिए लोगों से अपील की गई है। कि वे दलालों से सावधान रहें। ताकि सरकारी की इस योजना में पारदर्शिता बनी रहे। आपको बता दें इन फाॅर्म को भरने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल रखी गई है।

दलालों के खिलाफ होगी रासुका की कार्रवाई -
आपको बता दें उज्जैन कलेक्टर ने साफ कर दिया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी व्यक्ति किसी दलाल के चक्कर में न आए। यदि कोई दलाल सक्रिय होता है तो इसकी सूचना संबंधित व्यक्ति द्वारा महिला बाल विकास अधिकारी या संबंधित पुलिस थाने में भी दी जा सकती है। दलाल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।

एक करोड़ से ज्यादा आवेदन आने की संभावना
उज्जैन जिले में 6,00,000 महिलाओं को चिन्हित किया गया है। तो वहीं इंदौर, भोपाल बड़े जिले हैं। यहां पात्र महिलाओं की संख्या और भी अधिक हो सकती है। इस प्रकार अनुमान लगाया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में एक करोड़ आवेदन पत्र लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए आ सकते हैं।

इस महीने खाते में आएगी राशि -
आपको बता दें इस योजना में जो महिलाएं फाॅर्म भरेंगी उनके खाते में जून के महीने से राशि आना शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि इस बार बजट में लाडली बहना योजना के लिए 8000 करोड़ रुपये प्रस्तावित की गई है।

भोपाल मेें लगेंगे डेढ़ हजार कैंप -
लाड़ली बहना योजना के लिए शनिवार यानि आज से भोपाल जिले में डेढ़ हजार कैम्प लगेंगे। जहां ईकेवाईसी अपडेट करवाया जा सकता है। इसके लिए शहर में कुल 340 केंद्र लगाए जाएंगे। जिसमें सुबह 9 बजे से काम शुरू हो जाएगा। कलेक्टर अविनाश लवानिया द्वारा लाड़ली बहना योजना के लिए गांव-गांव में जागरूकता बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र लगातार प्रचार.प्रसार गतिविधियां की जाएंगी। इसी के तहत लाड़ली बहना सेना को भी तैनात किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जनसेवा मित्रों के द्वारा घर-घर जाकर लाड़ली बहना योजना के फार्म भरवाए जाएंगे। सभी तक जनमित्रों की जानकारी पहुंची इसके लिए दीवारों पर लेखन में जनमित्र अपना नाम भी लिख कर महिलाओं को संपर्क कर पाएंगे।

हर गांव में लगेंगे कैम्प -
कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र के लाड़ली बहना योजना के लिए ईकेवाईसी केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर पर भी कैम्प लगाकर लाड़ली बहना योजना के लिए समग्र आईडी और केवायसी के लिए कैम्प लगेंगे।

योजना में यह जरूरी
कलेक्टर द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदनकर्ता के पास समग्र आईडी, ईकेवायसी के साथ ही महिला का बैंक खाता आधार से लिंक एवं डीबीटी इनेब्ल्ड होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि समग्र आईडी में ईकेवायसी कराने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है। यह सेवा पूर्णतः निशुल्क है। इसके लिए कियोस्क सेंटर वालों को सरकार द्वारा भुगतान किया जा रहा है।

एक नजर में योजना को जानें -
आज यानि 25 मार्च से आवेदन भरना शुरू।
30 अप्रैल है अंतिम तारीख।
1 मई को अंतिम सूची जारी की जाएगी।
15 मई तक आपत्तियां ली जाएंगी।
30 मई तक आपत्तियों का निराकरण होगा।
31 मई को अंतिम सूची जारी होगी।
10 जून को बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होना शुरू हो जाएंगे।
प्रत्येक माह की 10 तारीख को ही राशि ट्रांसफर की जाएगी।

MP Breaking News Ladli Laxmi Yojana mp ladli laxmi yojana ladli bahan yojana kya hai ladli behna yojna mp today mp big news ladli behna yojna ladli bahna yojna ladli bahna yojana 2023 mp ladli bahna yojna ladali bahna yojna ladli bahan yojana ka form kaise bhare ladli behna ladli behna scheme ladli behna yojana form kaise bhare ladli behna yojana online form
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें