Advertisment

Ladli Behna Yojana: 10 अप्रैल को भी नहीं आएगा लाड़ली बहना का पैसा, सीएम ने किया अब ये बड़ा ऐलान

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना का पैसा 10 अप्रैल को नहीं आएगा, खुद मुख्यमंत्री ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है।

author-image
Rahul Sharma
Ladli Behna Yojana: 10 अप्रैल को भी नहीं आएगा लाड़ली बहना का पैसा, सीएम ने किया अब ये बड़ा ऐलान

   हाइलाइट्स

  • अप्रैल में जारी होगी योजना की 11वीं किस्त
  • 10वीं किस्त की राशि 1 मार्च को हुई थी जारी
  • 9 किस्ते हर माह की 10 तारीख को हुई जारी
Advertisment

Ladli Behna Yojana Update: लाड़ली बहनों के लिए एक बड़ी खबर है। 1 अप्रैल को खातों में पैसा नहीं आने पर यदि आपको ये लग रहा है कि ये राशि 10 अप्रैल को आएगी तो आप गलत है।

इस महीने लाड़ली बहना योजना का पैसा 10 अप्रैल को भी नहीं आने वाला है। सीएम ने इसे लेकर अब बड़ा ऐलान कर दिया है।

   सीएम ने खुद किया बड़ा ऐलान

सीएम मोहन यादव ने मंडला में एक सभा के दौरान खुद लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है।

Advertisment

Ladli-Behna-Yojana-CM

सीएम ने कहा कि इस बार 5 दिन पहले यानी 10 अप्रैल की जगह 5 अप्रैल को लाड़ली बहना योजना का पैसा खातों में आएगा।

   9 किस्तों तक 10 तारीख को ही आया पैसा

लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का पैसा महिलाओं के खातों में हर माह की 10 तारीख को आता था। 9वी किस्त जारी करने तक यही सिलसिला चला।

फिर 10वीं किस्त के लिए 21 फरवरी को सीएम मोहन यादव ने मार्च में 1 तारीख को ये राशि देने की घोषणा की। अब 11वीं किस्त का 1250 रुपये 5 अप्रैल को महिलाओं के खातों में आएगा।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1774765904057761930

   1.29 करोड़ महिलाएं योजना से जुड़ी

मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाएं लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) से जुड़ी हैं। 1 मार्च को इन महिलाओं के खातों में 15763 करोड़ राशि ट्रांसफर की गई थी, लेकिन इस बार ये राशि 5 अप्रैल को जारी की जाएगी।

संबंधित खबर: MP Board Result: इन कक्षाओं के 25 लाख स्टूडेंट का अटकेगा Result, ये है वजह

   इसलिए लिया ये निर्णय

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1774456000155963537

अप्रैल में 10 तारीख को ही पैसा जारी होना था, लेकिन 9 तारीख को हिंदु नववर्ष गुड़ी पड़वा त्यौहार होने से अब यह राशि 5 अप्रैल को जारी करने का निर्णय लिया है।

Advertisment

बता दें कि मार्च में 10 तारीख से पहले महाशिवरात्रि जैसे व्रत त्यौहार होने के कारण ही 1 मार्च को योजना (Ladli Behna Yojana) की राशि दी गई थी।

ये भी पढ़ें: होमबायर्स को फिर झटका: आकृति प्रोजेक्ट में अब इस वजह से पजेशन के लिए करना होगा और इंतजार

   तीन किश्तों में मिलेगा लाड़ली बहना आवास योजना का पैसा

आर्थिक रूप से कमजोर गरीब महिलाओं को पक्का मकान बनाने के उद्देश्य लाड़ली बहना आवास योजना (Ladli Behna Awas Yojana) की शुरुआत की गई है।

इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य में रहने वाली सभी महिलाओं को 130000 की राशि को तीन किस्तों में प्रदान किया जाएगा।

पहली किस्त ₹25000, दूसरी किस्त ₹85000 और अंतिम किस्त में ₹20000 दिये जाएंगे।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें