Ladli Behna Yojana Kist: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों के खातों में आज नवंबर की किस्त आएगी। सीएम मोहन यादव इंदौर से हर हितग्राही के खाते में 1250 रुपए की राशि डालेंगे। इंदौर में कार्यक्रम में सीएम मोहन कुल 1574 करोड़ रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे।
लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त
लाड़ली बहना योजना में लाभार्थी महिलाओं को जून 2023 से अक्टूबर 2024 तक मासिक आर्थिक सहायता राशि की 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। अगस्त 2023 और 2024 में 2 बार लाभार्थी महिलाओं को 250 रुपए की विशेष आर्थिक सहायता भी दी गई थी। योजना की शुरुआत में पात्र हितग्राहियों को एक हजार रुपए की राशि का भुगतान किया गया। अक्टूबर 2023 से मासिक आर्थिक सहायता की राशि में 250 रुपए की वृद्धि की गई।
2023 से चल रही है लाड़ली बहना योजना
मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का 2023 से संचालन हो रहा है। ये योजना प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार और परिवार के फैसलों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने की दिशा में उठाया कदम है। वित्त वर्ष 2024-25 में योजना के तहत लगभग 18 हजार 984 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है।
दोपहर 3:15 बजे इंदौर आएंगे सीएम मोहन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 नवंबर को दोपहर 3.15 बजे इंदौर आएंगे। इंदौर में वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और सौगात देंगे। सीएम मोहन नेहरू स्टेडियम में लाड़ली बहना योजना में 1.29 करोड़ बहनों को 1250 रुपए की नवम्बर माह की किस्त जारी करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: 70 प्लस उम्र वालों के लिए जरूरी खबर: भोपाल निगम वार्ड कार्यालयों के कैंप में बनवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड, देखें लिस्ट
दिव्यागों को मिलेंगे सहायता उपकरण
ग्रामीण हाट बाजार में कार्यक्रम में इंदौर के साढ़े 400 से ज्यादा दिव्यांगजनों को लैपटॉप, मोट्रेट ट्राई साइकिल सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित करेंगे। इसके अलावा सीएम आईटीसी में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नेहरू स्टेडियम में 5 हजार से ज्यादा बालिकाओं के तलवार चलाने के वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
ये खबर भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, दुबई में खेलना चाहती है मैच, अगले साल फरवरी-मार्च में होगा टूर्नामेंट