हाइलाइट्स
-
MP की लाड़ली बहनों को जून की किस्त का इंतजार
-
जून में आएगी योजना की 25वीं किस्त
-
लाड़ली बहनों के खातों में आएंगे 1250 रुपये
ladli behna yojana kist June Date: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को जून की किस्त का इंतजार अब खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान कर दिया है कि लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त जून में कब जारी की जाएगी।
सीएम मोहन ने बताई जून की किस्त जारी करने की तारीख
सीएम मोहन यादव ने गाडरवारा में एक कार्यक्रम में कहा कि अभी रक्षाबंधन आ रहा है। ये रक्षाबंधन आएगा तो आपके फिर पैसे बढ़ेंगे। सीएम मोहन ने कहा कि पहले तो साल में एक बार रक्षाबंधन होता था। अब हर महीने रक्षाबंधन होता है। इस महीने भी 13 तारीख को फिर वापस रक्षाबंधन मनेगा और धूमधाम से मनेगा।
13 जून को आएगी लाड़ली बहना योजना की किस्त
सीएम मोहन यादव के ऐलान के बाद ये साफ हो चुका है कि जून महीने की 13 तारीख (ladli behna yojana kist June Date) को लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त जारी की जाएगी। बहनों के खातों में 1250 रुपये की राशि भेजी जाएगी।
सीएम मोहन यादव ने कहा- बहनों को मिलेंगे 3000
सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम में ये भी कहा कि आने वाले समय में 3 हजार रुपये तक की राशि हमारी सरकार लाड़ली बहनों के लिए करने वाली है। हमारे संकल्प पत्र में की गई सारी बातें पूरी होंगी।
बंसल न्यूज डिजिटल की खबर पर मुहर
बंसल न्यूज डिजिटल ने पहले ही बताया था कि लाड़ली बहना योजना की जून की किस्त (ladli behna yojana kist June 2025) 16 जून तक या उससे पहले ही मिल जाएगी। सीएम मोहन यादव ने घोषणा कर दी है कि 13 जून को लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपये डाले जाएंगे और धूमधाम से रक्षाबंधन मनेगा।
लाड़ली बहना योजना से 1.27 करोड़ महिलाओं को फायदा
MP में लाड़ली बहना योजना (ladli behna yojana) महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए चल रही है। हर महीने महिलाओं के खातों में 1250 रुपये रकी राशि भेजी जाती है। मध्यप्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाएं लाड़ली बहना योजना का फायदा उठा रही हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
सीएम मोहन बोले- लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर मिलेगा बोनस, महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा (Gadarwara) को विकास कार्यों की सौगात दी है। सीएम ने 80 करोड़ 46 लाख रुपए की 135 परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन ने बड़ी घोषणा की, उन्होंने कहा कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। बहनों को आरक्षण अलग से दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…