Latest Updates 7 August: 7 अगस्त गुरुवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में आएंगे 1500 रुपये
मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को आज 7 अगस्त को 1500 रुपये की राशि मिलेगी। सीएम मोहन यादव लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त जारी करेंगे। लाड़ली बहनों के खातों में 1250 और 250 यानी पूरे 1500 रुपये आएंगे। राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में होने वाले कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव दोपहर करीब 2:45 बजे राशि जारी करेंगे।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ सरकार ने हाफ बिजली बिल योजना को बंद कर दिया है। बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर कांग्रेस 7 अगस्त को प्रदर्शन करेगी। सभी बिजलीघरों के बाहर कांग्रेस विरोध जताएगी।
छत्तीसगढ़ में मितानिनों की हड़ताल
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मितानिन संघ की 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल और कलम बंद आंदोलन की शुरुआत होगी। नया रायपुर के तूता धरना स्थल से हड़ताल शुरू होगी, जहां अलग-अलग संभागों की मितानिनें चरणबद्ध प्रदर्शन करेंगी। 7 अगस्त को रायपुर संभाग, 8 अगस्त को दुर्ग संभाग, 9 अगस्त को बिलासपुर संभाग, 10 अगस्त को सरगुजा संभाग, 11 अगस्त को बस्तर संभाग की मितानिनें एकजुट होकर सरकार से अपने हक की मांग करेंगी। 2023 के विधानसभा चुनाव में सरकार ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर और ब्लॉक कोऑर्डिनेटरों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत शामिल किया जाएगा। लेकिन अब तक उस वादे को पूरा नहीं किया गया है।
उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मीटिंग
उत्तर प्रदेश कैबिनेट की मीटिंग शाम 4 बजे से लखनऊ के लोकभवन में होगी। कैबिनेट मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी।
एम. एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अगस्त 2025 को नई दिल्ली के ICAR Pusa में एम. एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। ये कार्यक्रम सुबह 9 बजे शुरू होगा।