/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ladli-behna-yojana-kist-april-2025.webp)
हाइलाइट्स
MP की बहनों को कल मिलेगी खुशखबरी
लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त होगी जारी
MP में बहनों को मिलेंगे 1250 रुपये
ladli behna yojana kist april 2025: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों का इंतजार खत्म होने वाला है। करोड़ों बहनें लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त का इंतजार कर रही हैं। कल यानी 16 अप्रैल को लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त जारी की जाएगी। MP में लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपये की राशि डाली जाएगी।
सीएम मोहन यादव जारी करेंगे 23वीं किस्त
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल 16 अप्रैल को मंडला के टिकरवारा गांव से लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को 1250 रुपये की राशि जारी करेंगे। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1911676758786519546
सीएम मोहन यादव ने X पर लिखा कि खुशहाल बहनें, समृद्ध मध्य प्रदेश... नारी सशक्तीकरण का पर्याय बनी लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त ग्राम टिकरवारा, जिला मण्डला से बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी. प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को अग्रिम शुभकामनाएं।
महीने की 10 तारीख को नहीं आई थी किस्त
मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों को हर महीने सहायता राशि का इंतजार रहता है। आमतौर पर 1250 रुपये की राशि हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खाते में भेज दी जाती है। इस बार ये राशि 10 अप्रैल को जारी नहीं की गई। इसके बाद कयास लगाए गए कि 12 अप्रैल हनुमान जयंती पर राशि जारी की जाएगी, लेकिन तब भी राशि नहीं आई। फिर बहनों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से उम्मीद बंधी कि हो सकता है 13 अप्रैल को राशि जारी हो, लेकिन खातों में पैसे तब भी नहीं आए। अब बहनों को 16 अप्रैल का इंतजार है।
1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में आएगी राशि
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ladli-behna-2025-april-kist.webp)
सीएम मोहन यादव बुधवार 16 अप्रैल को मंडला के टिकरवारा गांव में सामूहिक सम्मेलन में शामिल होंगे। यहां पर 1100 लड़कियों का विवाह होगा। सीएम मोहन यादव सिंगल क्लिक के जरिये प्रदेशभर की करीब 1 करोड़ 26 लाख लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे।
इन महिलाओं को नहीं मिलेगी लाड़ली बहना योजना की राशि
मध्यप्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना से 3 लाख 19 हजार 991 लाभार्थियों के नाम हटा दिए हैं। इन महिलाओं की उम्र 60 साल से ज्यादा हो गई थी। इसलिए इन महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की राशि नहीं मिलेगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने ये जानकारी दी है।
हरदा में गुर्जर समाज का कड़ा फैसला: शादी में DJ पर बैन, महिलाएं सड़क पर नहीं नाचेंगी, नियम तोड़ा तो 11 हजार जुर्माना
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Harda-Gurjar-samaj-DJ-womens-dance-ban.webp)
Harda Gurjar samaj DJ womens dance ban: हरदा में गुर्जर समाज ने सामाजिक सुधार के लिए सख्त फैसला लिया है। गुर्जर समाज ने किसी भी शादी या खुशी के मौके पर डीजे बजाने पर बैन लगा दिया है। इसके साथ ही शादी में महिलाओं के सड़क पर डांस करने पर भी पाबंदी लगाई है। इस नियम को तोड़ने पर 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें