Advertisment

लाड़ली बहनों के लिए खुशियां लेकर आएगा दशहरा: CM मोहन दे सकते हैं डबल तोहफा, मिल सकती है सौगात

ladli-behna-yojana-ki-17th-kista-kab-aayegi: लाड़ली बहनों के लिए खुशियां लेकर आएगा दशहरा: CM मोहन दे सकते हैं डबल तोहफा, मिल सकती है सौगात

author-image
Preeti Dwivedi
Ladli-Behna-Yojana ki 17th kista

Ladli-Behna-Yojana ki 17th kista

ladli Behna Yojana ki 17th kista kab Aayegi: शारदीय नवरात्रि ( shardiya navratri 2024) चल रही हैं। इनकी समाप्ति 12 अक्टूबर को दहशरे के साथ हो जाएगी।

Advertisment

इसके पहले ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ( mp cm mohan yadav)  लाड़ली बहनों को दशहरा का बड़ा तोहफा दे सकते हैं। अगर आप लाड़ली बहना योजना और उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) की पात्र हैं तो आपके लिए सीएम सौगात दे सकते हैं।

5 अक्टूबर को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त के पैसे पात्र किसानों के खातें में आने वाले है। इसके आलावा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के पैसे भी ट्रांसफर किए जाएंगे।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

आपको बता दें लाड़ली बहना के आलावा केंद्र सरकार देशभर के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) चला रही है। जिसका लाभ किसान भाइयों को मिलता है। जानकारी के अनुसार देश के अलावा मध्यप्रदेश के 80 लाख से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिल रहा है।

Advertisment

इसी महीने यानी 5 अक्टूबर को इसके तहत पात्र किसानों को योजना की 18वीं किस्त ट्रांसफर (PM-Kisan Samman Nidhi 18 kishta 5 oct 2024) की जाएगी। इस योजना के तहत प्रतिवर्ष तीन किश्तों में 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।

पीएम उज्जवला योजना की राशि 5 अक्टूबर को

आपको बता दें बीते दिनों उन महिलाओं को उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही गई थी। इसी योजना के तहत लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana Update) में पात्र बहनों के खाते 450 रुपए की राशि 5 अक्टूबर यानी शनिवार महिलाओं के खाते में डाली जाएगी।

Saptahik Rashifal 7-13 Oct 2024: इस सप्ताह सूर्य, बुध, गुरु और शुक्र इन चार राशियों की चमकाएंगे किस्मत

Advertisment

लाड़ली बहनों को दशहरा के पहले मिलेगा तोहफा

आपको बता दें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana 17th installment) किस्त हर महीने की 10 तारीख को बहनों के अकाउंट में जारी कर दी जाती है। इस महीने 12 अक्टूबर को दहशरा (Dussehra 2024 Date in Hindi News ) है। ऐसे में दहशरा के पहले ही प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 10 तारीख के पहले लाड़ली बहना योजना की 17 वीं किस्त की राशि (ladli-behna-yojana ki 17th kishta ka paisa kab aayega)  ट्रांसफर कर सकते हैं।

लाड़ली बहना योजना कब से शुरू हुई

आपको बता दें मध्यप्रदेश शासन द्वारा बीते साल 28 जनवरी को पूरे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शुरू मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) शुरू करने की घोषणा की गई।

जिसमें महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रूपए डालने की बात कही गई। इसके बाद इस राशि को बढ़ाकर 1250 कर दिया गया है। ये योजना महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा आर्थिक स्वाबलंबी बनाने की ओर कदम हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: लाड़ली बहनें ध्यान दें: योजना का पैसा न ​आने पर कैसे करें शिकायत, ताकि तुरंत हो निपटारा, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर आपके शहर में कब दिखेगा चांद; दिल्ली, मुंबई, MP-CG के इन शहरों में क्या है चंद्रोदय का समय

Ladli-Behna-Yojana ki 17th kista Ladli-Behna-Yojana ki 17th kista kab aayega Ladli-Behna-Yojana ki 17th kista in hindi news ladle behna scheme in hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें