Advertisment

लाड़ली बहनें ध्यान दें: योजना का पैसा न ​आने पर कैसे करें शिकायत, ताकि तुरंत हो निपटारा, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Ladli Behna Yojana लाड़ली बहना का पैसा नहीं आने पर यहां करें शिकायत, चेक करें क़िस्त आई की नहीं ladli-behna-yojana-ka-paisa-nhi-aane-par-kare-shikayat-jane step by step process mp news hindi pds

author-image
Preeti Dwivedi
लाड़ली बहनें ध्यान दें: योजना का पैसा न ​आने पर कैसे करें शिकायत, ताकि तुरंत हो निपटारा, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Ladli Bahna Yojana Shikayat ka Tarika: मध्यप्रदेश में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना का लाभ प्रदेश की लाखों महिलाएं लाभ ले रही हैं। बहुत जल्द लाड़ली बहना योजना (ladli bahana yojana) की 14 वीं किस्त जारी की जाएगी।

Advertisment

लेकिन कई लाड़ली बहनों को ये नहीं पता है कि यदि उनके खाते में लाड़ली बहना का पैसा नहीं आया है तो कहां शिकायत करनी चाहिए। ताकि जल्द निपटारा हो सके। यदि आप भी इन्हीं महिलाओं में शामिल हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस। लेकिन इसके पहले जानते हैं लाड़ली बहना के बारे में सबकुछ।

लाड़ली बहना योजना कब से शुरू हुई

आपको बता दें मध्यप्रदेश शासन द्वारा बीते साल 28 जनवरी को पूरे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शुरू मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू करने की घोषणा की गई।

जिसमें महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रूपए डालने की बात कही गई। इसके बाद इस राशि को बढ़ाकर 1250 कर दिया गया है। ये योजना महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा आर्थिक स्वाबलंबी बनाने की ओर कदम हैं।

Advertisment

लाड़ली बहना का पैसा न मिलने के लिए ये डॉक्यूमेंट जरूरी

अगर आप भी उन लाड़ली बहनों में शामिल हैं जिन्हें अपना पैसा अकाउंट में चैक करना है या जिनका पैसा नहीं आया है तो आपके पास ये डॉक्यूमेंट होना चाहिए।

लाड़ली बहना योजना सर्टिफिकेट

बैंक पासबुक (Pass Book)

आधार कार्ड (Adhar Card)

ईमेल आईडी (Emai ID)

मोबाइल नंबर (Mobile Number)

जुलाई में कब आएगी लाड़ली बहना योजना की 14 वीं किस्त

लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana 14 th Instollment) का पैसा इस महीने जुलाई में जल्द आने वाला है। यदि आप पर पैसा न आने पर ऑनलाइन शिकायत (Online Complent) करना चाहें तो इसके लिए आपको हम स्टेप पर स्टेप में जिसके माध्यम से घर बैठे आसानी से लाड़ली बहना योजना का पैसा (Ladli Bahna yojana update) नहीं मिलने पर शिकायत कर सकती है।

लाड़ली बहना योजना की शिकायत करने के लिए आपको सबसे पहले एमपी समाधान (MP Samadhan) की ऑफिसियल वेबसाइट https://cmhelpline.mp.gov.in/ पर जाना होगा।

Advertisment

ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर शिकायत/मांग सुझाव दर्ज करे के  Option पर क्लिक करना होगा।

लाड़ली बहनें ध्यान दें: MP की महिलाओं को मिलेंगे 3 हजार या 1250 ही रहेगी राशि, मोहन सरकार के बजट से मिल गया बड़ा अपडेट!

[caption id="attachment_358403" align="alignnone" width="643"]MP Samadhan Ladli Bahna Yojna MP Samadhan Ladli Bahna Yojna[/caption]

Advertisment

यहां पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक ओटीपी (OTP) आएगा। जिसे डालने पर आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा।

इसके बाद अब आपके सामने एक शिकायत फॉर्म ओपन हो जाएगा। इसके बाद आपको फॉर्म में दी गई सभी जानकारियां जैसे, समग्र आईडी, नाम, आधार नंबर, जन्मतिथि, एड्रेस आदि दर्ज करना होगा।

साथ ही इसमें आपको इसमें अपको अपनी समग्र आईडी (Samagra ID) जरुर डालना है।

यहां आपको शिकायत दर्ज करने का विकल्प मिलेगा।

फिर आपको यहां पर एक जन शिकायत यूनिक नंबर प्राप्त होगा। यहां आप अपनी शिकायत की स्थिति देख सकते हैं।

Note: नीचे शिकायत का पंजीयन आने पर आपको इसमें जानकारी दर्ज करनी होगी। जैसे विभाग ,उप विभाग ,शिकायत की श्रेणियाँ शिकायत हेतु ग्राम और शिकायत के विवरण में 200 शब्द लिखना अनिवार्य है।

[caption id="attachment_358417" align="alignnone" width="604"]ladli bahna yojana Samadhan App ladli bahna yojana Samadhan App[/caption]

लाड़ली बहना योजना की शिकायत whatsapp से कैसे करें

अगर आप लाड़ली बहना योजना की शिकायत आनलाइन (Ladli Bahna Yojna ki Shikayat Kaise karen) नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए आप whatsapp के माध्यम से लाड़ली बहना योजना की शिकायत (Ladli Bahna Yojana Toll Free Number ) कर सकते हैं। इसके लिए आप बताई जा रही ये स्टेप्स फॉलो करें।

1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में whatsaap app को खोलें।

2: इसके बाद यहाँ पर whatsapp नंबर: +91 7552 5555 82 को डायल के sms कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।

3: फिर QR code को स्कैन कर अपने whatsapp से शिकायत दर्ज की जा सकती है।इसके बाद आप नीचे दिए QR कोड को स्केन कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

4: कॉल करने के लिए कॉल करने के बाद अपनी शिकायत के आधार पर नंबर सिलेक्ट करें।

5: फिर आपकी बात लाड़ली बहना योजना के कस्टमर केयर अधिकारी से हो जाएगी।

6: यहां पर आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Note: अगर आप इन नंबर पर काल करते हैं तो सोमवार से शनिवार के बीच सुबह 09:00 बजे से 04:00 बजे तक ही कॉल किया जा सकता है। हालांकि इस नंबर पर रविवार को कॉल नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 

HDFC Bank: अगर आपका भी इस बैंक में अकाउंट, तो बढ़ सकती है परेशानी, 13 जुलाई को 13 घंटे के लिए बंद रहेगीं सेवाएं

LPG Cylinder Connection eKYC: इन लोगों का कटेगा कनेक्शन! गैस सिलेंडर को लेकर एक्शन में सरकार, ऐसा किया तो खैर नहीं

Govt Pensioners eKYC Last Date: पेंशनर्स के लिए जरूरी खबर, 15 जुलाई के पहले नहीं किया ये काम, तो बंद हो सकती हैं पेशन

Vaishno Devi Trains: MP के इस स्टेशन से 15 जुलाई से चलेगी वैष्णोदेवी और अमरनाथ के लिए स्पशेल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल

Surya Nakshtra Parivartan: कर्क में ग्रहों की उठा पटक, सूर्य, शुक्र, मंगल मचाएंगे उत्पाद, 16 जुलाई क्या दे रहा संकेत

MP Bijli Bill News: बड़ा झटका, बिजली कंपनी ने लिया ये फैसला, बिल के लिए इन्हें चुकाने होंगे ज्यादा पैसे, इस दिन से लागू

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें