/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ladli-Behna-Yojana-June-2025-Kist.webp)
Ladli Behna June Kist 2025
Ladli Behna Yojana June Kist 2025: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों की किस्त इस बार थोड़ी लेट हो गई है, हालांकि, एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खाते में योजना की 25वीं किस्त की राशि 16 जून को ट्रांसफर की जाएगी। पहले यह राशि 13 जून को खातों में ट्रांसफर की जानी थी, लेकिन अहमदाबाद विमान हादसे के कारण सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे। इसके कारण जबलपुर के ग्राम बेलखेड़ा में प्रस्तावित सम्मेलन टाल दिया गया था। अब यह कार्यक्रम 16 जून को आयोजित होगा, उसी दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
अब 16 जून को मुख्यमंत्री करेंगे राशि ट्रांसफर
[caption id="attachment_837999" align="alignnone" width="770"]
सीएम डॉ. मोहन यादव।[/caption]
जबलपुर कलेक्टर कार्यालय ने नई तारीख की घोषणा करते हुए स्पष्ट किया है कि राज्य स्तरीय आयोजन अब 16 जून को ग्राम बेलखेड़ा (शहपुरा तहसील) में होगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित रहेंगे और एक क्लिक के माध्यम से लाखों महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की राशि बहनों के खातों में ट्रांसफर करेंगे।
लाड़ली बहना योजना की 24 किस्तें वितरित की जा चुकी
प्रदेश में 1.27 करोड़ महिलाएं हर महीने योजना के तहत 1250 रुपए की सहायता राशि प्राप्त कर रही हैं। अब तक 24 किस्तें वितरित की जा चुकी हैं। यह सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण और सम्मान का प्रतीक है।
बेलखेड़ा बनेगा महिला सशक्तिकरण का प्रतीक स्थल
बरग विधानसभा क्षेत्र का ग्राम बेलखेड़ा इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है। सम्मेलन के माध्यम से जहां वित्तीय सहायता मिलेगी, वहीं महिलाओं को आत्मनिर्भरता और सामाजिक भागीदारी का संदेश भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री की उपस्थिति इस आयोजन को और भी सामाजिक और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बना रही है।
लाड़ली बहनों का 16 जून का बेसब्री से इंतजार
पूर्व में सम्मेलन स्थगित होने से महिलाओं में थोड़ी मायूसी जरूर थी, लेकिन अब नई तारीख की घोषणा के बाद उत्साह फिर से लौट आया है। महिलाएं 16 जून का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं, जब उनके खातों में यह सम्मान राशि पहुंचेगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP News: मप्र के डेढ़ लाख संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ा, सैलरी में 2.94 प्रतिशत की वृद्धि, 1 अप्रैल 2025 से मिलेगा लाभ
MP Samvida Karmachari Salary Hike: मध्यप्रदेश के डेढ़ लाख संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इनके वेतन में 2.94 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। वित्त विभाग ने गुरुवार, 12 जून शाम को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। संविदा कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ 1 अप्रैल 2025 से मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-samvidakarmi-salary-750x466.webp)
चैनल से जुड़ें