Ladli Behna Yojana 4th Installment: मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद खास है। शिवराज सरकार लाडली बहना योजना की चौथी किस्त 10 सितंबर यानी आज सीधे महिलाओं के बैंक खातों में डालेगी।
इस बार प्रदेश की तकरीबन एक करोड़ 31 लाख महिलाओं को लाडली बहना योजना का सीधा लाभ मिलेगा।
रोड शो भी करेंगे सीएम शिवराज
बता दें कि आज सीएम शिवराज का ग्वालियर में लाडली बहना सम्मेलन और रोड शो है। वहीं सीएम शिवराज के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल रहेंगे। सीएम शिवराज और सिंधिया चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
शिवराज ने बहनों को दिया सन्देश
मुख्यमंत्री शिवराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया। साथ ही लिखा, मेरी लाडली बहनों को प्रणाम। 10 तारीख फिर आ रही है और इस बार मैं ग्वालियर से ठीक दो बजे आपके खाते में पैसा डालूंगा।
मेरी बहनों, आपकी जिंदगी में खुशी लाना मेरी जिंदगी का लक्ष्य है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप सुखी हों, आपका मंगल व कल्याण हो, आपका जीवन सुख से आगे बढ़े, इसमें आपका भाई कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
ये भी पढ़ें:
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने आधी रात को बड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर
Pink Planet: क्या आप जानते है गुलाबी ग्रह के बारे में, इसे बताते हैं महिलाओं का सबसे प्यारा ग्रह
CM Ladli Behna Scheme 4th installment, CM Ladli Behna Scheme Amount, CM Ladli Behna yojna 4th kist, ladli behna scheme, Ladli Behna Scheme 4th installment, Ladli Behna Scheme Amount, Ladli Behna Yojana fourth Installment, Ladli Behna yojna kist