/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/krishna.jpg)
भोपाल। पूरे प्रदेश में लाडली बहना योजना का फॉर्म (Ladli Behna Yojana Form MP) भरा जा रहा है। किसी महिला को कोई परेशानी ​न हो इसके लिए कलेक्टर आशीष सिंह केवाईसी अपडेशन केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।
[caption id="attachment_207431" align="alignnone" width="991"]
BJP MLA Krishna Gaur BHOPAL[/caption]
अधिकारी भी साथ में उपस्थित रहे
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि लाडली बहना योजना के अंतर्गत बनाए गए केवाईसी अपडेशन केंद्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम केव्हीएस चौधरी कोलसानी, अपर आयुक्त संदीप केरकट्टा और अन्य अधिकारी भी साथ में उपस्थित रहे।
[caption id="attachment_207433" align="alignnone" width="913"]
BJP MLA Krishna Gaur[/caption]
कृष्णा गौर भी महिलाओं के फॉर्म भरा रही थी
कलेक्टर ने 12 नंबर स्थित वार्ड कार्यालय में स्थित केवाईसी अपडेशन केंद्र और बाल्मीकि नगर बागसेवनिया स्थित केवाईसी केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर विधायक कृष्णा गौर भी महिलाओं के फॉर्म भरा रही थी।
अपडेशन नहीं हो पा रहा है
कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिए कि लाडली बहना योजना के लिए आ रही महिलाओं के लिए बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही पीनें का पानी का इंतजाम किया जाए। उसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने गौतम नगर क्षेत्र स्थित केवाईसी अपडेशन केंद्र का निरीक्षण किया। यहां देखा कि कई महिलाओं द्वारा आधार और समग्र आईडी का डाटा आपस में लिंक नहीं है जिससे इनका अपडेशन नहीं हो पा रहा है।
[caption id="attachment_207432" align="alignnone" width="929"]
BJP MLA Krishna Gaur NEWS[/caption]
लाडली बहना योजना का फॉर्म भरा जा सके
कलेक्टर आशीष सिंह ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि सभी केवाईसी अपडेशन केंद्रों पर बायोमेट्रिक डिवाइस भी रखी जाए जिससे की तुरंत ही संबंधित महिला का बायोमेट्रिक अपडेशन कर उसका लाडली बहना योजना का फॉर्म भरा जा सके।
अधिकारियों को निर्देश दिए गए
इसके साथ ही अन्य समस्या आने पर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का निराकरण किया जाए। ऐसी कोई समस्या है जो उनके द्वारा निराकृत नहीं हो रही है तो अपने वरिष्ठ अधिकारी को तुरंत सूचित करें जिससे की लाडली योजना के फॉर्म में किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए, सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से काम करती रहे, इसके लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
ठंडे पानी का इंतजाम भी सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि सभी केंद्रों पर टेंट लगाकर कर छाया की व्यवस्था भी की जाए, कुर्सियां लगाकर व्यवस्थित रूप से महिलाओं को बैठाया जाए । लाडली बहना के लिए सभी केंद्रों पर ठंडे पानी का इंतजाम भी सुनिश्चित किया जाए।
समस्या का निराकरण किया
कलेक्टर आशीष सिंह ने केंद्र पर स्वयं खड़े होकर अपडेशन और लाडली बहना फॉर्म को भरने की प्रक्रिया को देखा और समग्र आई डी अपडेशन में आ रही समस्या का निराकरण किया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें