हाइलाइट्स
-
लाड़ली बहना योजना के लिए बजट में 18984 करोड़ का प्रावधान
-
डिप्टी सीएम वित्त जगदीश देवड़ा ने कहा- बंद नहीं होगी कोई योजना
-
1.29 करोड़ लाड़लियों के खातों में जुलाई की इस तारीख को आएगा पैसा
Ladli Behna Yojana Budget: उप मुख्यमंत्री वित्त जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Devda accouncement) ने बुधवार, 3 जुलाई को मध्य प्रदेश विधानसभा में वर्ष 2024- 25 का बजट प्रस्तुत किया।
बजट में राज्य सरकार की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) स्कीम “लाड़ली बहना” योजना के लिए 18984 करोड़ का प्रावधान (MP budget for ladli behna yojana) किया गया है।
यह राशि इस योजना को सालभर चलाने के लिए जरुरी राशि से 405 करोड़ कम है। इसे लेकर प्रेस कांफ्रेंस में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा से सवाल भी किया गया, जिसका उन्होंने जवाब भी दिया।
योजना के लिए जरुरत 19389 करोड़ की
मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 29 लाख 25 हजार 929 महिलाएं पंजीकृत है।
इन महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये यानी 15 हजार रुपये सालाना मिलते हैं।
इस हिसाब से 1,29,25,929 महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये देने के लिए एक साल में 19389 करोड़ की जरुरत होगी।
जबकि बजट में प्रावधान 18984 करोड़ (ladli behna yojana budget) का किया गया है।
405 करोड़ कम करने के क्या मायने
योजना में 405 करोड़ कम करने का ये कतई अर्थ नहीं लगाया जाना चाहिए कि इससे हितग्राही महिलाओं की संख्या में कोई कटौती होने वाली है।
दरअसल सरकार के पास ये अधिकार है कि आवश्यकता पड़ने पर वह सप्लीमेंट्री बजट (ladli behna yojana budget) में प्रावधान कर जरूरी राशि की व्यवस्था कर सकती है।
डिप्टी सीएम ने योजना को लेकर ये कहा
बजट पेश (ladli behna yojana update in budget 2024) करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में जब योजना को लेकर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Devda accouncement) से सवाल किया गया तो उन्होंने स्पष्ट किया कि बीजेपी की मोहन सरकार में कोई भी पुरानी योजना बंद नहीं होगी।
लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में जो वादे किये गए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए पांच साल का समय होता है। सरकार ने जो भी कहा है, वो करेगी।
जुलाई में इस तारीख को खातों में आएंगे पैसे
5 जुलाई को महिलाओं के खातों में लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana kist) के 1250 रुपये खातों में आ जाएंगे।
इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) 29 जून को बालाघाट की एक सभा में कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: MP News: कल से नहीं होगी पं.प्रदीप मिश्रा की कथा , हाथरस कांड के बाद लिया बड़ा फैसला
सीएम मोहन ने राशि बढ़ाए जाने के दिये संकेत
बालाघाट में 29 जून, शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा था कि जल्द ही हम इस योजना की कुछ राशि भी बढ़ाएंगे।
बता दें कि योजना की शुरुआत में महिलाओं को 1 हजार रुपये दिये जाते थे, जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिये गए।
अब फिर सीएम ने राशि को बढ़ाए जाने के संकेत दिये हैं, लेकिन बढ़ी हुई राशि कब मिलेगी, इसका जिक्र नहीं किया।
इसलिए इस बार लाड़ली बहनों (ladli behna yojana) को 1250 रूपए ही मिलेंगे।