हाइलाइट्स
- जून 2023 से जून 2025 तक कुल 25 किस्त जारी
- खातों में आ चुकी 28,000 करोड़ से अधिक राशि
- अभी नए आवेदन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं
Ladli Behna Yojana Big Update Cm Mohan yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 19 जून, गुरुवार को इंदौर में कई बड़ा ऐलान किया। सीएम ने ऐलान किया कि दिवाली तक लाड़ली बहना योजना की मासिक राशि बढ़ाकर 1500 रुपए कर दी जाएगी और साल 2028 तक यह ₹3000 प्रतिमाह कर दी जाएगी।
₹1000 प्रतिमाह से की थी शुरुआत
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली बहना योजना को लेकर सरकार अपने वादे पर अडिग है और इसे चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा। हमने इस योजना की शुरुआत 1000 प्रतिमाह से की थी। बाद में इसे 1250 किया गया और रक्षाबंधन पर अतिरिक्त 250 दिए। अब दिवाली से इसे 1500 किया जाएगा और आगे हर साल इसमें बढ़ोतरी की जाएगी। 2026, 2027 और 2028 में इसे 3000 कर देंगे।
सोमवार को जारी हुई 25वीं किस्त
सोमवार को ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत 1.27 करोड़ बहनों के खातों में 25वीं किस्त (25th installment) ट्रांसफर की जा चुकी हैं। सिंगल क्लिक के माध्यम से बहनों को कुल 1551.44 करोड़ रुपए बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए थे।
रक्षाबंधन पर खातों में आएंगे 1500
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के अवसर पर शगुन के रूप में बहनों को 250 रुपए अतिरिक्त बढ़ाकर दिए जाएंगे। यानी रक्षा बंधन पर बहनों के खातों में बढ़कर कुल 1500 रुपए आएंगे। इस योजना में पात्र महिला के खाते में हर महीने 1250 रुपए ट्रांसफर किए जा रहे हैं।
पात्रता और नियम
- आयु सीमा: 1 जनवरी 2023 को आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- निवास: केवल मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी महिलाएं पात्र हैं।
- वैवाहिक स्थिति: विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाएं शामिल हैं।
- आय: परिवार की वार्षिक आय ₹2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन: यदि कोई महिला पहले से किसी पेंशन योजना के तहत ₹1250 से कम राशि पा रही है, तो उसे लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ₹1250 तक की राशि दी जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें: MSP Moong Urad Registration: MP में मूंग और उड़द खरीदी के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पंजीयन की पूरी प्रक्रिया
कौन हैं अपात्र ?
- महिला या परिवार का कोई सदस्य इनकम टैक्स देता हो
- परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में हो (स्थायी, संविदा या पेंशन प्राप्तकर्ता)
- परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक खेती की जमीन हो
- परिवार के नाम पर चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर छोड़कर) रजिस्टर्ड हो
- परिवार में कोई वर्तमान या पूर्व सांसद/विधायक हो
- कोई सदस्य सरकारी बोर्ड, निगम, मंडल में अध्यक्ष, संचालक या सदस्य हो
- कोई सदस्य स्थानीय निकाय का जनप्रतिनिधि हो (पंच/उपसरपंच को छोड़कर)
- जो पहले से किसी सरकारी योजना से ₹1250 या अधिक प्रति माह पा रही हों
सूची में देखें अपना नाम
- लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं।
- आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” विकल्प पर क्लिक करें।
- अपना आवेदन क्रमांक या समग्र ID दर्ज करें।
- कैप्चा कोड भरें और सबमिट करें।
- आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज कर वेरिफाई करें।
- सर्च पर क्लिक करें- आपकी भुगतान स्थिति स्क्रीन पर आ जाएगी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Tourism Hotel Booking: इस वेबसाइट से बुक करें होमस्टे, सस्ते में ठहरने, खाने की सुविधा, हेलीकॉप्टर सेवा भी जल्द
MP Tourism Board Hotel Homestay Booking 2025 Details: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पर्यटकों (tourists) के लिए एमपी पर्यटन बोर्ड (MP Tourism Board) ने 18 जून, बुधवार को एक माइक्राे साइट की ई–लांचिंग (Micro site E-launching) की है, जिसके माध्यम से पर्यटक (Tourist) सिर्फ 500 रुपए में होमस्टे बुक करा सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…