/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ladli-Behna-Yojana-Bhai-Dooj-Update-Rs-250-november-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
MP की लाड़ली बहनों को सौगात
अगले महीने आएंगे भाई दूज के 250 रुपये
नवंबर से हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये
Ladli Behna Yojana Bhai Dooj Update: मध्यप्रदेश सरकार लाड़ली बहनों के खातों में अगले महीने भाई दूज के 250 रुपये डालेगी। नवंबर से लाड़ली बहनों के खातों में हर महीने 1500 रुपये की राशि भेजी जाएगी।
नवंबर से मिलेंगे 1500 रुपये
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1980652886431527001
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमने घोषणा की थी कि भाई दूज पर हम अपनी बहनों को 1500 रुपये देना प्रारंभ करेंगे। इस महीने के 1250 चले गए। अगले महीने से जैसे हम 250 रुपये अभी जोड़कर बढ़ा रहे हैं भाई दूज से। तो बहनों को 1500 रुपये खातों में आने लगेंगे। ये हमारी भगवान कृष्ण की बहन सुभद्रा की तरह है। सुभद्रा योजना का लाभ एक तरह से लाड़ली बहनों को मिलेगा। सभी बहनों को भाई दूज की बहुत-बहुत बधाई।
भाई दूज पर सीएम हाउस में कार्यक्रम
23 अक्टूबर, गुरुवार को सीएम हाउस में भाई दूज पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएघा। इसमें शामिल होने वाली लाड़ली बहनों को सीएम मोहन ने संदेश दिया कि भगवान श्रीकृष्ण और सुभद्रा का रिश्ता भाई-बहन के प्रेम और संरक्षण की सबसे सुंदर मिसाल है, जिस प्रकार श्रीकृष्ण ने हर परिस्थिति में बहन सुभद्रा की सुरक्षा और सम्मान का ध्यान रखा, उसी भावना से हमारी सरकार भी प्रदेश की हर लाड़ली बहन के सुख, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की साथी है। श्रीकृष्ण और सुभद्रा का संबंध इस बात की याद दिलाता है कि भाई का स्नेह केवल वचन निभाना ही नहीं, कर्म से निभाई जाने वाली जिम्मेदारी भी है। हमारी सरकार इसी दृष्टि से सांस्कृतिक परंपरा को निभाते हुए आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारे लिए बहनों की खुशी, उनकी सुरक्षा और आत्मविश्वास सर्वोपरि है।
भाई दूज प्रेम, स्नेह और जिम्मेदारी का प्रतीक
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भाई दूज का पर्व भारतीय संस्कृति में प्रेम, स्नेह और जिम्मेदारी का प्रतीक है। यह केवल एक त्योहार नहीं बल्कि उस रिश्ते का उत्सव है, जिसमें भाई अपनी बहन के सुख-दुख, सुरक्षा और सम्मान का वचन निभाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों की मुस्कान ही समाज की समृद्धि का आधार है और हर भाई का यह कर्तव्य है कि वह अपने आचरण और कर्म से इस भावना को मजबूत बनाएं।
अब तक 44 हजार 917 करोड़ की राशि ट्रांसफर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ladli-Bhena-Yojna-mp-300x169.webp)
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की लाड़ली बहनें केवल योजनाओं की लाभार्थी नहीं, बल्कि परिवार और समाज की आत्मा हैं। लाड़ली बहना योजना ने बहनों को आत्मनिर्भर, जागरूक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाया है। अब तक इस योजना के अंतर्गत 44,917.92 करोड़ रुपये की राशि सीधे बहनों के खातों में पहुंचाई जा चुकी है, जो प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के प्रति स्नेह और सम्मान का जीवंत उदाहरण है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP की पूर्व सीएम उमा भारती बोलीं-लाड़ली बहनों को दी जाए 2-2 गाय, जानें लोकसभा चुनाव लड़ने पर क्या कहा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Uma-Bharti-press-conference-2-cows-to-ladli-behna-gou-samvardhan-sankalp-hindi-news.webp)
Uma Bharti Ladli Behna 2 Cow: मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने गौ संवर्धन संकल्प सभा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उमा भारती ने कहा कि 29 अक्टूबर को विराट गौ संवर्धन संकल्प सभा करेंगे। पूर्व सीएम ने ये भी कहा कि प्रदेश की लाड़ली बहनों को 2-2 गाय दी जाएं ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें