Ladli Behna Yojana: सीएम डॉ. मोहन यादव 9 सितंबर को सागर जिले के बीना से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Social Security Pension Scheme) के हितग्राहियों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे।
कल लाड़ली बहनों के खाते में आएगी "खुशियों की 16वीं किस्त"
आप सभी बहनों को बधाई और शुभकामनाएं। pic.twitter.com/9R3mnyCe7A
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 8, 2024
बीना में कल कार्यक्रम के दौरान राशि ट्रांसफर करेंगे सीएम
इस बार कार्यक्रम सागर जिले की बीना कृषि उपज मंडी में होगा। जहां सीएम मोहन यादव लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की एक करोड़ 29 लाख बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में 332.43 करोड़ रुपए ट्रांसफर की जाएगी। कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव अनेक विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी करेंगे।
अब तक लाड़ली बहनों को खाते में पहुंचे 24 करोड़ से ज्यादा
उल्लेखनीय है कि अब तक लाड़ली बहना योजना के तहत लाड़ली बहनों (Ladli Behna Yojana) को 24,499 करोड़ तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को 3 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की गई है।
क्या है मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana)
दरअसल, लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी।
इसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी।
हालांकि, इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशिको बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था।
लाड़ली बहना योजना में ऐसे जांचें स्टेटस…
-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं।
-
वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर आपको आवेदन और भुगतान की स्थिति का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
-
यहां दूसरे पेज के खुलते ही लाड़ली बहना का अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें।
-
आवेदन नंबर और समग्र आईडी क्रमांक के साथ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करेंगे तो मोबाइल पर ओटीपी नंबर भेजा जाएगा।
-
ओटीपी नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगाा, इस ओटीपी को दर्ज कर वेरीफाई करना होगा।
-
ओटीपी वेरीफाई करने के बाद सर्च वाला विकल्प दबा दें। यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाड़ली बहना योजना की किस्त का पेमेंट स्टेटस ओपन हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: इंदौर, उज्जैन और देवास बनेंगे मेट्रोपॉलिटन सिटी: सीएम का बड़ा एलान इस दिन से दोनों शहरों के बीच दौड़ेगी मेट्रो
ये भी पढ़ें: MP News: CM मोहन यादव ने जनजातीय युवाओं का बढ़ाया हौसला, मोहन सरकार ने 35 लाख रु की स्कालरशिप की मंजूर