Advertisment

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के खाते में आज नहीं जारी हुए 250 रुपए, 15वीं किश्त के साथ इस दिन आएंगे 1500 रुपए

Ladli Behna Yojana: एमपी सरकार ने सभी लाड़ली बहनों को दो नई सौगातें दी हैं. आज नहीं इस दिन एक साथ मिलेंग 1500 रुपए

author-image
Rohit Sahu
Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के खाते में आज नहीं जारी हुए 250 रुपए, 15वीं किश्त के साथ इस दिन आएंगे 1500 रुपए

हाइलाइट्स

  • लाड़ली बहनों को आज नहीं मिलेंगे 250 रुपए
  • राखी का नेग और 15वीं किश्त एक साथ होगी  जारी
  • चित्रकूट में सीएम मोहन यादव ने की घोषणा
Advertisment

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य की सभी लाड़ली बहनों को दो नई सौगातें दी हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को राक्षाबंधन के पहले राखी की नेग के रूप में 250 रूपए की सौगात देने की घोषणा की थी. यह राशि लाड़ली योजना की 15वीं किश्त को लेकर सीएम मोहन यादव ने बड़ा अपडेट दिया है. पहले चर्चा थी कि राखी के नेग के रूप में 1 अगस्त को लाड़ली बहनों के खाते में 250 रुपए ट्रांसफर होंगे. हालंकि अब यह राशि 15वीं किश्त के साथ लाड़ली बहनों के खाते में भेजी जाएगी. 

चित्रकूट में आभार सह उपहार कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1818928346178244872

सीएम मोहन यादव  आज चित्रकूट में आभार सह उपहार कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लाड़ली बहनों की किस्त को लेकर भी अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग कहते है कि योजना बंद हो जाएगी. उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि "तुम्हारी पार्टी बंद हो जाएगी, हमारी योजना बंद नहीं होगी.

10 अगस्त को जारी होगी लाड़ली बहनों के खाते में राशि

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1818932148281180486

मुख्यमंत्री ने 10 अगस्त को बहनों के खातों में 1250 रुपए और राखी के नेग के 250 रुपए मिलाकर कुल 1500 रुपए की राशि जमा करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह राशि रक्षाबंधन के त्योहार के लिए बहनों को 10 दिन पहले दी जा रही है. इससे बहने भाई के लिए राखी और मिठाई खरीद सकेंगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने लाड़ली बहना योजना के अलावा उज्जवला कनेक्शन लेने वाली 20 लाख और लाड़ली बहना योजना  की 20 लाख बहनों के खातों में 450 रुपए भी डालेगी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चूल्हे के कष्ट से मुक्ति दिलाने के लिए धन्यवाद किया.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें