/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/tfO74Tuy-Ladli-Behna-Yojana.webp)
Ladli Behna Yojana 21st Installment : मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत प्रदेश की महिलाओं के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 फरवरी 2025 को देवास के सोनकच्छ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे।
इस बार महिलाओं के खाते में 1250 रुपए की राशि डाली जाएगी। इससे पहले इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए मिलते थे, लेकिन अब राशि बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई है, जो प्रति वर्ष 15,000 रुपए के बराबर है।
1.27 करोड़ महिलाओं को मिलेगा लाभ
लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मई 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने 1.27 करोड़ महिलाओं और युवतियों के खातों में हर महीने वित्तीय सहायता भेजने की व्यवस्था की थी। पहले इस योजना के तहत प्रत्येक महिला को 1000 रुपए प्रति माह दिए जाते थे, लेकिन रक्षाबंधन 2023 के मौके पर राशि बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई।
ये भी पढ़ें: CISF Constable Bharti 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इतने पदों पर निकली भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई
सिलेंडर रिफिलिंग के लिए भी मिलेगी राशि
योजना के तहत 21वीं किस्त 10 फरवरी को जारी की जाएगी और इससे पहले भी कई खास अवसरों पर सरकार ने समय से पहले किस्त जारी की है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 26 लाख महिलाओं को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए भी अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी।
ये है पात्रता/नियम
लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। यह योजना विशेष रूप से उन महिलाओं को लाभ देती है, जिनकी वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम है और उनके परिवार के पास कोई चारपहिया वाहन, ट्रैक्टर या सरकारी नौकरी का कोई सदस्य नहीं है। इसके अलावा, जिन महिलाओं का परिवार 5 एकड़ से कम जमीन का मालिक है, वे भी इस योजना के पात्र हैं।
मध्यप्रदेश की बहनें हो रहीं सशक्त#लाड़ली_बहना योजना
लाभार्थी बहनों के लिए खुशखबरी
10 फरवरी, 2025 को आएगी 21वीं किस्त
📍सोनकच्छ, #देवास@DrMohanYadav51@CMMadhyaPradesh@MinistryWCD@mp_wcdmp#CMMadhyaPradesh#MadhyaPradesh#ladalibehnayojna#JansamparkMPpic.twitter.com/OYSwCxwdvf
— Jansampark MP (@JansamparkMP) February 8, 2025
ये भी पढ़ें: EPFO: कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, 15 फरवरी तक निपटाएं ये काम, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
इस योजना के तहत पात्र महिलाएं अपनी स्थिति की जांच आधिकारिक वेबसाइटhttps://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाकर कर सकती हैं। लाड़ली बहनें इस स्टेप को फॉलो करके लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकती हैं:
- लाड़ली बहना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं।
- वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- दूसरे पृष्ठ पर पहुंचने के बाद, अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें।
- कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
- मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और वेरिफाई करें।
- ओटीपी वेरिफाई करने के बाद “सर्च” विकल्प पर क्लिक करें और आपका भुगतान स्थिति खुल जाएगी।
लाड़ली बहना योजना ने मध्यप्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से समर्थ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और आने वाले समय में इस योजना का दायरा और भी बढ़ने की संभावना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें