Advertisment

Ladli Behna Yojana 2023: सीएम शिवराज ने बेटियों को दी सौगात ! अब 21 साल से शादी तक बेटियों को मिलेगें 1000 रूपए, जल्दी करें अप्लाई

रामनवमी के मौके पर सीएम शिवराज ने बेटियों के लिए भी इस योजना का लाभ दिलाने के फैसले पर विचार किया है।

author-image
Bansal News
Ladli Behna Yojana 2023: सीएम शिवराज ने बेटियों को दी सौगात ! अब 21 साल से शादी तक बेटियों को मिलेगें 1000 रूपए, जल्दी करें अप्लाई

भोपाल।Ladli Behna Yojana 2023 मध्यप्रदेश में जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को लाडली बहना योजना के तहत तोहफा दिया है वहीं पर रामनवमी के मौके पर सीएम शिवराज ने बेटियों के लिए भी इस योजना का लाभ दिलाने के फैसले पर विचार किया है। जहां पर अब 23 साल से 60 साल के बीच की उम्र की विवाहित, तलाकशुदा, परित्यक्ता और विधवा महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए मिलेंगे।

Advertisment

रामनवमी के मौके पर बोले सीएम शिवराज

यहां पर बीते दिन रामनवमी के मौके पर सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नौ बहनों से संवाद किया था। जिस मौके पर बात करते हुए कहा कि, लाडली लक्ष्मी बेटियों को 21 साल के बाद उनके विवाह होने तक 1000 रुपए प्रति माह देने की योजना पर विचार कर रहे हैं। लाड़ली लक्ष्मी बेटी को कोई कमी नहीं होने देंगे। लाड़ली लक्ष्मी योजना जन्म लेने से 21 वर्ष तक के लिए है। 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना है। 21 वर्ष के पश्चात लाड़ली लक्ष्मी बेटी को उसके विवाह होने तक 1000 रुपए प्रतिमाह देने पर विचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा , लाड़ली लक्ष्मी बेटी मेरी बेटी, उसके विवाह होने तक मेरी चिंता है।

सीएम शिवराज ने जो कहा

मुख्यमंत्री कार्यक्रम में कहा कि आज महिला सरपंच, खिलाड़ी, पुलिस अधिकारी, डॉक्टर, लाड़ली लक्ष्मी बेटी और विद्यार्थी वर्ग से बातचीत कर प्रसन्न हूं। समाज बेटियों के बिना विकास नहीं कर सकता। बेटियों और बहनों के सशक्तिकरण के लिए मध्यप्रदेश में विभिन्न योजनाएं लागू की गई हैं। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से समाज को यह संदेश मिलता है कि बेटियां कितनी महत्वपूर्ण हैं।

Advertisment

शिव शक्ति संवाद में 9 महिलाओं से की बात

आपको बताते चलें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली नौ बहनों के बीच बैठकर लंबी चर्चा की, इस दौरान सीएम शिवराज एक एंकर की भूमिका में नजर आए तो वहीं पर बहनों के सवालों के बेबाकी से जबाव दिए।

mp ladli laxmi yojana ladli bahan yojana kya hai Ladli Bahna Yojana ladli behna yojna mp ladli behna yojana laadli bahna yojna laadli behna yojna ladli bahana yojana ladli behna yojna ladli bahna yojna ladli bahan yojana ladli bahna yojana 2023 mp ladli bahna yojna ladli bahan yojana ka form kaise bhare ladli behna cm ladli bahna yojana 2023 cm ladli bahna yojna 2023 ladli bahan yojana 2023 ladli bahna yojana online form 2023 ladli behna yojana 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें