/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ladli-Behna-Yojana-1500.webp)
Ladli Behna Yojana 1500
हाइलाइट्स
लाड़ली बहना योजना की 30वीं किस्त जारी होगी
अब 1500 रुपए मिलेंगे हर बहन को
सीएम मोहन यादव 12 नवंबर को करेंगे जारी
Ladli Behna Yojana 1500: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना का लाभ ले रहीं 1.26 करोड़ बहनों को बड़ी खुशखबरी जल्द मिलने वाली है। योजना की 30वीं किस्त में अब 1500 रुपए मिलेंगे। यानी इस बार से 250 रुपए बढ़कर मिलेंगे। यह राशि सीएम मोहन यादव 12 नवंबर को सिवनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जारी करेंगे।
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1988237427060977787
सीएम आज सिवनी से जारी करेंगे राशि
मुख्यमंत्री मोहन यादव 12 नवंबर को प्रदेश के सिवनी के एक समारोह में शामिल होंगे। जहां से मुख्यमंत्री यादव लाड़ली बहनों के खातों में यह बढ़ी हुई राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी करेंगे। इस निर्णय से राज्य की लगभग 1 करोड़ 26 लाख लाड़ली बहनों को सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने भाई दूज के पर्व पर ही यह घोषणा की थी कि लाड़ली बहनों को जल्द ही ₹1,500 प्रति माह दिए जाएंगे।
बहनों को अब तक 44 हजार करोड़ बांटे
- ​कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप के मुताबिक, यह मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मार्च 2023 में शुरू की गई थी।
- योजना की शुरुआत से लेकर अब तक लाड़ली बहनों के खातों में कुल 44 हजार करोड़ रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है।
- इस वर्ष (चालू वित्त वर्ष) में योजना के तहत करीब 20 हजार 450 करोड़ रुपए की राशि का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
ये भी पढ़ें: MP NEWS: महासम्मेलन में CM के बयान पर सरपंचों ने बजाई तालियां, लेकिन पंचायत सचिव, रोजगार सहायक हो गए निराश
MP CM Son Marriage: सामूहिक सम्मेलन में छोटे बेटे का विवाह करेंगे CM यादव, अभिमन्यु की दुल्हनियां बनेगीं खरगोन की इशिता
MP CM Son Marriage: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक ऐसा कदम उठाने जा रहे हैं, जो शायद अब तक बहुत कम राजनेताओं ने नहीं किया होगा। मुख्यमंत्री अपने बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव का विवाह सरकारी सामूहिक विवाह सम्मेलन में करने जा रहे हैं। यह विवाह 30 नवंबर को उज्जैन में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में संपन्न होगा, जिसमें विभिन्न समाजों के लगभग 20 जोड़े शामिल होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-CM-Son-Marriage.webp)
चैनल से जुड़ें