/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Ladli-Behna-Yojana-1-1.webp)
हाइलाइट्स
लाड़ली बहनों के खातों की बजेगी घंटी
समय से पहले आएगी 14वीं किस्त
CM मोहन यादव ने दी बहनों को बधाई
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना का लाभ ले रहीं महिलाओं के खातों में आज एक बार फिर खुशखबरी की घंटी बजने वाली है। आज प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव योजना की 14वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे। सीएम सिंगल क्लिक के माध्यम से महिलाओं के खातों में 1250 की राशि ट्रांसफर करेंगे।
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में शुरू की गई लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत महिलाओं को शुरुआत में 1000 रुपए की राशि प्रति महीने दी जाती थी, इसके बाद इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1809062163882914269
CM मोहन यादव ने दी बधाई
प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर सभी लाड़ली बहनों (Ladli Behna Yojana) को बधाई दी है।
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1808849846675120144
सीएम ने एक्स पर लिखा कि लाड़ली बहनों (Ladli Behna Yojana) के जीवन में आज फिर से खुशियां आएंगी। आज यानी 5 जुलाई 2024 को लाड़ली बहना योजना की 14वीं किस्त जारी की जाएगी।
सीएम मोहन सिंगल क्लिक से करेंगे राशि ट्रांसफर
आपको बता दें कि आज सीएम मोहन यादव टीकमगढ़ जिले के जतारा विधानसभा के छिपरी गांव में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। जहां सीएम कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहना योजना, किसान कल्याण योजना, पीएम उज्जवला अनुदान की राशि और सामाजिक सुरक्षा पेंशन की किश्त की राशि को सिंगल क्लिक से योजना का लाभ ले रहे हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे।
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1808838305485656492
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की थी योजना
मध्यप्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना शुरू की थी, जिसकी पहली राशि 10 जून 2023 को महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की गई थी।
आपको बता दें कि जब इस योजना को शुरू किया गया था, तब योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1000 रुपए दिए जाते थे। इसके बात तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर योजना की राशि बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी थी।
तब से लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है। तब से लेकर अभी तक योजना की राशि में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। 3 जुलाई 2024 को विधानसभा में मोहन सरकार का पहला बजट पेश हुआ था, इसमें में भी योजना की राशि को नहीं बढ़ाया गया है।
आज जारी होगी लाड़ली बहना योजना की 14वीं किस्त
प्रदेश सरकार मध्यप्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के तहत लाभ दे रही है। आज इस योजना की 14वीं किस्त जारी होगी, जो कि लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी।
बता दें कि प्रदेश सरकार योजना की राशि को हर महीने की 10 तारीख को बैक खाते में ट्रांसफर करती है, लेकिन 14वीं किस्त को आज यानी शुक्रवार 5 जुलाई को जारी करेगी। इसका लाभ ले रही महिलाओं के मन में भारी खुशी की लहर देखी जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: लाड़ली बहनें ध्यान दें: योजना का पैसा न ​आने पर कैसे करें शिकायत, ताकि तुरंत हो निपटारा, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें