हाइलाइट्स
-
लाड़ली बहना योजना की राशि जारी
-
जून में जारी हुई योजना की 13वीं किस्त
-
बड़ी संख्या में महिलाओं के बैंक पहुंचने की ये वजह
Ladli Behna Yojana Update: मध्य प्रदेश में एकमात्र लाड़ली बहना योजना ऐसी है, जिसका हर महीने प्रदेश की करोड़ों महिलाएं बेसब्री से इंतजार करती है।
ये योजना कभी अपनी राशि को लेकर तो कभी किस्त जारी करने की तारीख को लेकर सुर्खियों में रही है।
अब इस योजना (Ladli Behna Yojana) में जो अपडेट आया है, उसे जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे।
बैंकों में लाड़ली बहनों की लंबी लाइनें
योजना के शुरु होने से मई 2024 तक लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana Update) की 12 किस्ते जारी हो चुकी है।
हालांकि किस्त जारी करने की तारीख समय समय पर बदलती रही।
कभी ये 10 तारीख को तो कभी 5 तो कभी उससे भी पहले इसकी राशि जारी की गई।
इस योजना (Ladli Behna Yojana) से जुड़ी महिलाएं 10 जून से बैंक पहुंचने लगी है।
दूर दराज के ग्रामीण इलाकों की बैंकों में महिलाओं की लाइनें देखी जा सकती है, लेकिन इसकी वजह क्या है…आइये आपको बताते हैं।
पहली बार बिना शोर शराबे के जारी हो गई राशि
जून में लाड़ली बहना योजना की 13वीं किस्त जारी (Ladli Behna Yojana 13th Kist Released) हुई।
इस योजना (Ladli Behna Yojana) में पहली बार ऐसा हुआ जब बिना किसी शोर शराबे के योजना की राशि जारी हो गई।
न तो सिंगल क्लिक से राशि ट्रांसफर करने जैसा कोई आयोजन सामने आया और न ही राशि जारी होने के बाद पहली बार ये मीडिया की सुर्खियों से भी दूर रहा।
कुल मिलाकर योजना शुरु होने से अब तक पहली बार ऐसा हुआ जब सादगी से इस योजना की राशि ट्रांसफर हो गई।
क्यों इस बार मीडिया की सुर्खियों से दूर हुई योजना?
इस बार कयास लगाए जा रहे थे कि 10 जून को योजना की राशि आएगी, लेकिन ये 6 जून को ही ट्रांसफर हो गई।
लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अपनी व्यस्तताएं रहीं।
वहीं 6 जून को “जल गंगा संवर्धन अभियान” (Jal Ganga Samvardhan Abhiyan) के चलते सीएम के सोशल मीडिया हैंडल पर इन्हीं से संबंधित अपडेट आते रहे।
आज का दिन लाड़ली बहनों के लिए बहुत खास है…
महिला सशक्तिकरण की पर्याय लाड़ली बहना योजना की 13वीं किश्त आज बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर हुई है। मैं लाड़ली बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/y0TZ8GbIDt
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 6, 2024
सीएम के सोशल मीडिया हैंडल को मैनेज करने वाली टीम ने 6 जून की रात 11.30 बजे इससे संबंधित पोस्ट डाली, जबकि राशि सुबह ही खातों में ट्रांसफर हो चुकी थी।
योजना से जुड़ी अधिकांश महिलाएं सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर नहीं है, वहीं देर रात पोस्ट होने से मीडिया का भी इस ओर ध्यान नहीं गया।
सुबह सीएम के सोशल मीडिया एकाउंट पर दूसरी पोस्ट होना शुरु हो गई और इस वजह से इस बार यह योजना (Ladli Behna Yojana) मीडिया की सुर्खियों से दूर हो गई।
ये भी पढ़ें: MP News: इस दिन तक हो जाएगी शिक्षकों की भर्ती, विभाग की तैयारी देख उम्मीदवारों ने भी आंदोलन की तारीख 4 दिन पहले की
..तो लाड़ली बहनें इसलिए पहुंच रहीं बैंक
लाड़ली बहनों को योजना से संबंधित अपडेट मीडिया के माध्यम से ही पता चलता है, लेकिन इस बार योजना की राशि ट्रांसफर भी हो गई और यह मीडिया की सुर्खियां नहीं बन सकी।
योजना की राशि 1250 रुपये होने से कई बैंक इस राशि के ट्रांसफर हो जाने पर मैसेज नहीं देती है, जिसके कारण लाड़ली बहनों को पता ही नहीं चला कि राशि कब ट्रांसफर हो गई।
10 जून तक कोई अपडेट पता नहीं होने पर लाडली बहनें (Ladli Behna Yojana) पासबुक लेकर बैंक पहुंच रही है और खातों की अपडेट जानकारी ले रही हैं।