हाईलाइट्स
- एमपी में खत्म हुआ लाड़ली बहनों का इंतजार
- जुलाई महीने में 5 तारीख को ट्रांसफर होगी राशि
- योजना से जुड़ी हैं एमपी की 1.29 करोड़ महिलाएं
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना एक ऐसी योजना है जिसका करोड़ों महिलाएं हर महीने बेसब्री से इंतजार करती हैं. जुलाई महीने में मिलने वाली राशि को लेकर अब सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है. 5 जुलाई को लाड़ली बहना योजना की राशि खातों में ट्रांसफर होगी. सीएम मोहन यादव ने शनिवार को बालाघाट में एक सभा को संबोधित करते हुए तारीख के साथ पैसे बढ़ाने का भी ऐलान किया है.
सीएम ने कहा लाड़ली बहनों का ख्याल हमेशा रखा जाएगा
बालाघाट में सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार लाड़ली बहनाओं का हमेशा ध्यान रखती आई है, आगे भी रखा जाएगा. जुलाई महीने की 5 तारीख को लाड़ली बहनों के खातों मेंट ट्रांसफर किया जाएगा. इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए ये भी कहा है कि जल्द ही हम इस योजना की राशि भी बढ़ाएंगे.
लाड़ली बहनों के खाते में राशि फिर आने वाली है। यह राशि किसी भी तरह रुकने वाली नहीं है। जबलपुर में आगामी समय में होने वाली समिट के माध्यम से बालाघाट एवं अंचल में उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा।
युवाओं के लिए जुलाई महीने में बालाघाट को भी एक्सीलेंस कॉलेज की सौगात मिलेगी : CM… pic.twitter.com/onjsU9mVn9
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 29, 2024
योजना को 1 साल पूरा
बता दें लाड़ली बहना योजना की शुरुआत पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मई 2023 में की थी. इस योजना में 21 से 60 साल तक की महिलाओं को शुरूआत में 1000 रुपए दिए गए थे. जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 किया गया था. इसके बाद इसे बढ़ाकर 3000 तक का ऐलान किया गया. योजना को अभी 1 साल हो चुके हैं, लेकिन राशि 1250 ही मिल रही है.
कब और कितनी राशि बढ़ाएंगे नहीं बताया
अब सीएम ने एक बार फिर राशि बढ़ाने का जिक्र किया है. हालांकि उन्होंने कब और कितनी राशि बढ़ाएंगे ये जिक्र अपने भाषण में नहीं किया है. ऐसे में अब सीएम मोहन यादव ने शनिवार को बालाघाट में आयोजित में कहा कि लाड़ली बहनों की 14वीं किस्त 5 जुलाई को खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसके अलावा सीएम ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि हम जल्द इस योजना की राशि बढ़ाएंगे।
राशि ऐसे करें चेक
सबसे पहले लाड़ली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर जाकर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. क्लिक करने के साथ ही दूसरा पेज खुलेगा जहां अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र आईडी नंबर डालना होगा. इसके बाद कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें. सबमिट करने के बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा. ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई करने के बाद आपका पेमेंट का स्टेटस ओपन हो जाएगा. जहां आपको पेमेंट की वर्तमान स्थिति दिखाई देगी.