Advertisment

Ladli Behna Sena : लाड़ली बहना योजना के बाद आ गई लाड़ली बहना सेना, महिलाओं के लिए ऐसे करेंगी काम, सीएम की बड़ी घोषणा

Ladli Behna Sena : लाड़ली बहना योजना के बाद आ गई लाड़ली बहना सेना, महिलाओं के लिए ऐसे करेंगी काम, सीएम की बड़ी घोषणा ladli-behna-sena-after-scheme-ladli-behna-sena-will-do-such-work-for-women-ladli-behna-sena/pds

author-image
Preeti Dwivedi
Ladli Behna Sena : लाड़ली बहना योजना के बाद आ गई लाड़ली बहना सेना, महिलाओं के लिए ऐसे करेंगी काम, सीएम की बड़ी घोषणा

भोपाल। Ladli Behna Sena एमपी में विधानसभा 2023 के चुनाव को लेकर बीजेपी महिलाओं को एड़ी चोटी का जोर लगाने में लगी है। मास्टर कार्ड के रूप में हथियार बन चुकी बीजेपी की लाड़ली बहना योजना ladli bahna yojna के बाद अब ये लाड़ली बहना सेना लेकर आ गई है। जिसमें अब महिलाओं के सहारे महिलाओं के खिलाफ अपराधों को कंट्रोल करने की कोशिश की जाएगी। इतना ही नहीं इस सेना के माध्यम से लाड़ली बहना योजना को योग्य महिलाओं तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी जाएगी। इस योजना की घोषणा सीएम ने बुधवार को लाड़ली बहनाओं से मिलने के दौरान की।

Advertisment

हर वार्ड में करेगी काम - Ladli Behna Sena

आपको बता दें मध्यप्रदेश के हर वार्ड में लाड़ली बहना सेना काम करेगी। इस बात का ऐलान सीएम ने बुधवार को किया। सीएम शिवराज ने कहा कि यह सेना एक ओर घरेलू हिंसा के खिलाफ महिलाओं के हित में काम करेगी। तो वहीं महिलाओं के लिए शुरू की गई लाड़ली बहना योजना को महिलाओं तक पहुंचाने का काम करेगी। साथ ही साथ असामाजिक तत्वों की अक्ल ठिकाने लगाएगी। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है। जो हर वार्ड के साथ-साथ गांव में भी विशेष दस्ते बनाएगी। आपको बता दें सीएम लाड़ली बहना योजना पहले ही शुरू कर चुके हैं। इसके बाद अब लाड़ली बहना सेना एक और मास्टर कार्ड साबित हो सकती है। इसका काम लाड़ली बहना योजना को पात्र महिलाओं तक पहुंचाना रहेगा। जिसमें प्रतिमाह 1 हजार रूपए दिए जाएंगे। इन महिला सदस्यों के दस्तों को महिला बहना सेना नाम दिया जाएगा।

महिला बहना सेना करेगी ये काम - Ladli Behna Sena
बुधवार को सीएम निवास पर लाड़ली बहनों से रूबरू होते हुए सीएम शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना का लाभ हर पात्र महिलाओं तक पहुंचे, इस सेना का ये काम होगा। इसके अलावा वार्ड में बड़े आसाजिक तत्वों को ठीक करने और महिलाओं को सशक्त करने के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा के मुद्दों को एकजुट करने के लिए इस सेना की स्थापना की गई है।

Bansal News MP Breaking News today mp news ladli bahna yojna Ladli Behna Sena :
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें