Laldi Bahna Yojana: मध्यप्रदेश में रक्षाबंधन के पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ी सौगात देते हुए शनिवार को प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख महिलाओं के खाते में 1500 रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी है।
इसी के साथ टीकमगढ़ में मंच से उन्होंने बड़ा ऐलान किया है। जिसमें लाड़ली बहनों के खाते में 15 हजार आए इसकी तैयारी की जा रही है।
सीएम मोहन यादव ने मंच से किया ऐलान
आपको बता दें सीएम मोहन यादव ने शनिवार को लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के पहले बड़ा तोहफा देते हुए टीकमगढ़ में लाड़ली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर की है।
अकेले यहीं से करीब 2 लाख 11 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में राशि आ रही है। इसी अवसर पर सीएम ने मंच से ऐलान किया है कि अब लाड़ली बहनों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए रोजगार से जोड़ा जाएगा।
अभी तो और पैसा
सीएम मोहन यादव ने मंच से ऐलान किया है कि लाड़ली बहनों आप चिंता मत करना। कुंडेश्वर महादेव, मगाज माता, विध्यवासिनी माई के आशीर्वाद के साथ लगातार जिस प्रकार का माहौल बन रहा है। अभी 1250 रुपए मिल रहे हैं। आने वाले समय में पैसे और मिलने वाले हैं। आने वाले समय में हमारी सरकार रोजगार से लाड़ली बहनों को जोड़ते कर हर महीने 12 हजार से 15 हजार रुपए देने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें:
मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला: PMAY 2.0 में अब इतने शहरी परिवारों को फिर मिलेगी मकान के लिए सब्सिडी