Ladli Behna Awas Yojana : मध्यप्रदेश की सबसे सुपरहिट योजना लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की चर्चा पूरे देश में है। अब बहनों के लिए एक और नई योजना लाई गई है जिसमें बहनों को लाड़ली बहना आवास योजना के तहत पक्के घर दिए जाएंगे। पक्के घर बनवाने के लिए बहनों को 1 लाख 20 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
कब मिलेगा लाड़ली बहना आवास योजना की पहली किस्त
लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त को लेकर सरकार ने अभी कोई डेट नहीं दी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस योजना की शुरुआत जुलाई में की जा सकती है। फिर बहनों को पैसा मिला शुरु हो जाएगी। हालांकि, किस्त कब जारी होगी इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
क्या है लाडली बहना आवास योजना
17 सितंबर 2023 को जब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की शुरुआत की थी तो उन्होंने कहा था कि‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास (Mukhyamantri Ladli Behna Aawas Yojana) योजना ’बहनों के सुख और सम्मान के लिये उठाया गया बड़ा कदम है। योजना में प्रधानमंत्री आवास, आवास प्लस में शामिल नहीं हुए परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा।
कैसे करना होगा आवेदन
लाडली बहना आवास योजना में आवश्यक दस्तावेज़ में समग्र आईडी, आधार नंबर, बैंक अकाउंट, मनरेगा जॉब कार्ड (अगर उपलब्ध हो), लाड़ली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक (केवल लाड़ली बहनों के लिये) शामिल हैं।
इन सभी दस्तावेज़ों को आवेदनकर्ता को स्वयं सत्यापित करना होगा। इसके बाद प्राप्त आवेदनों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। अंत में ज़िला पंचायत अधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद राज्य सरकार द्वारा पात्र परिवारों को आवास आवंटन की कार्यवाही की जाएगी।