Advertisment

Ladli Bahna Yojna : लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ी अपडेट, फिर बदली आवेदन की तिथि, अब इस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म

Ladli Bahna Yojna : लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ी अपडेट, फिर बदली आवेदन की तिथि, अब इस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म ladli-bahna-yojna-big-update-regarding-ladli-bahna-yojana-then-changed-the-date-of-application-now-forms-will-be-filled-from-this-day-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Ladli Bahna Yojna : लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ी अपडेट, फिर बदली आवेदन की तिथि, अब इस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म

भोपाल। Ladli Bahna Yojna  एमपी में बीजेपी के लिए लाड़ली बहना योजना mp breaking news सबसे बड़ा ट्रंप कार्ड मानी जा रही है। mp hindi news जिसके चलते दो दिन बाद भोपाल में एक लाख महिलाओं के जुटने की उम्मीद है। आपको बता दें इस योजना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके अनुसार अब एक बार फिर इसके आवेदन की तारीख में बदलाव किया गया है। जी हां पहले इसके आवेदन फॉर्म भरने की शुरूआत 15 मार्च से होनी थी। लेकिन अब इसकी तारीख में बड़ा बदलावा करते हुए इसे 10 दिन बढ़ाकर 25 मार्च कर दिया है। इसके पीछे का कारण इसे भरे जाने वाली तैयारियों में कमी को बताया जा रहा है। आइए जानते हैं कैसे।

Advertisment

1 करोड़ पहुंच सकती है संख्या — ladli-bahna-yojna
आपको बता दें इस सरकार का ये अंदाजा है ​इसमें आवेदन करने वाले हितग्राहियों की संख्या 1 करोड़ के पार हो सकती है। इसे लेकर भारी संख्या में इसलिए इसके लिए आनलाइन फॉर्म भरने की व्यवस्था रहेगी। जिसके चलते अभी कर्मचारियों की ट्रेनिंग होनी है। इसमें अभी समय लग रहा है। जिसके चलते इसकी आवेदन की तारीख में बड़ा बदलाव किया गया है। आपको बता दें इसे लेकर गुरुवार को सीएम शिवराज ने बैठक ली। जिसमें ये तय किया गया कि लाड़ली बहना योजना के फॉर्म की तारीख 10 दिन बढ़ाकर 25 मार्च कर दिया गया है। इसके लिए सभी कलेक्टर्स को आदेश जारी किए जा रहे हैं।

5 मार्च को महिलाओं का महाकुंभ — ladli-bahna-yojna
आपको बता दें इस योजना को लेकर 5 मार्च को सीएम शिवराज सिंह चौहान cm shiv raj sing chouhan अपने जन्मदिवस पर भोपाल के जंबूरी मैदान में महिलाओं के महाकुंभ में शामिल होंगे। इस अवसर पर 23 हजार महिलाओं के साथ सीएम पौधे लगाएंगे।

पांच मार्च को लांच होगी, प्रपत्र भरवाने की होगी शुरूआत - ladli-bahna-yojna
मुख्यमंत्री चौहान कार्यक्रम में स्वयं एक बहन का प्रपत्र भरवा कर उपस्थित बहनों को योजना की जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला-बाल विकास mahila bal vikas  विभाग ने जिला स्तर पर योजना के क्रियान्वयन के लिए विस्तृत निर्देश भेजे हैं। जिलों में इस माह प्रत्येक वार्ड और ग्राम स्तर पर लगाए जाने वाले शिविरों में बहनें एकत्र होंगी। योजना की तैयारियों में कहीं से कोई गड़बड़ी की शिकायतें न आएं। प्रशासनिक अमला मिशन मोड में कार्य करें। कोई भी पात्र बहनें छूटें नहीं। फार्म भरने की प्रक्रिया सरल हो। जनप्रतिनिधि भी सहभागी बनें। उल्लेखनीय है कि योजना से ladli-bahna-yojna गरीब वर्ग की महिलाएं प्रतिमाह एक हजार रुपए प्राप्त करेंगी। योजना के लिए पात्रता संबंधी जिला स्तर तक पूरा विवरण भेजा गया है। मुख्यमंत्री आवास कार्यालय में योजना के लांच की तैयारियों संबंधी वीडियो कांफ्रेसिंग से महिला-बाल विकास विभाग, समस्त कमिश्नर, कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर पालिका निगम एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के प्रपत्र भरवाने के लिए अमले को प्रशिक्षित कर इस कार्य में दक्ष बनाया जाए।

Advertisment
MP Breaking News mp hindi news ladli bahna yojna ladli-bahna-yojna form date ladli-bahna-yojna form ki date kya hai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें