Advertisment

लाड़ली बहनें ध्यान दें: प्रदेश में इन बहनों को नहीं मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर! ये है कारण

लाड़ली बहनें ध्यान दें: इन 25 लाख बहनों को नहीं मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर, ये है कारण Ladli Bahna Yojana These 25 lakh Bahna will not get gas cylinder for Rs 450, know why this happyning mp hindi news pds

author-image
Preeti Dwivedi
लाड़ली बहनें ध्यान दें: प्रदेश में इन बहनों को नहीं मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर! ये है कारण

Ladli Bahna Yojna Gas Cylinder Scheme: प्रदेश में लंबे समय से 450 रुपए में गै​स सिलेंडर की आस लगाए महिलाओं को बड़ा झटका लग सकता है।

Advertisment

जी हां सीएम डॉ मोहन यादव के लाड़ली बहनों को रसोई गैस योजना में छूट दिए जाने की घोषणा की थी।

इस वजह से आई समस्या

आपको बता दें बीते दिन कुछ महिलाएं स्थानीय गैस एजेंसी में 450 रुपए में सिलेंडर लेने पहुंची, तो ऐसे में उन्हें जवाब मिला कि गैस कनेक्शन उनके पति के नाम पर है, इसलिए गैस सिलेंडर उन्हें सस्ते में नहीं मिलेगी।

यह समस्या किसी एक की नहीं बल्कि कई बल्कि प्रदेश की करीब 25 लाख लाड़ली बहनों की है जिन्हें 450 रुपए में रसोई गैस योजना का लाभ मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।

Advertisment

गैस कनेक्शन ट्रांसफर के लिए लगा रही हैं चक्कर

जानकारी के अनुसार जिन बहनों के नाम से रसोई गैस के कनेक्शन नहीं हैं। खाद्य विभाग और तेल कंपनियों के पास गैस कनेक्शन ट्रांसफर के लिए डेली चक्कर लगा रही हैं।

क्यों खास माना जा रहा 8 अगस्त का दिन: क्या है 888 की मिस्ट्री, जानें मैजिकल नंबर का ज्योतिष कनेक्शन, किसे शुभ किसे अशुभ

इतनी महिलाओं को गैस कनेक्शन मिलने की है पात्रता

आंकड़ों पर नजर डालें तो मध्यप्रदेश में करीब एक करोड़ 4 लाख महिलाओं को 450 रुपए में रसोई गैस (LPG Gas Cylinger) मिलने की पात्रता है, लेकिन इनमें 89 लाख उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी महिलाएं और करीब 15 लाख लाड़ली बहनों के नाम से गैस कनेक्शन हैं।

Advertisment

बाकी बची जो करीब 25 लाख बहनें हैं उनके गैस कनेक्शन उनके पतियों के नाम पर कनेक्शन हैं। जिससे उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

तो वहीं प्रति माह करीब तीन लाख लाड़ली बहनें (Ladli Bahna Yojana in Hindi) और 23 लाख के करीब उज्ज्वला योजना में महिलाएं टंकियां रिफिल कराती हैं। इसके लिए सरकार को प्रतिमाह करीब 25 करोड़ का अतिरिक्त भार आता है।

कनेक्शन ट्रांसफर पर लगाया प्रतिबंध

प्रदेश में जितनी लाड़ली बहनों (Ladli Bahna Gas Cylinder Scheme Benefit in Hindi) के पतियों के नाम से गैस बहनों के पतियों के नाम से गैस बहनों के नाम पर ट्रांसफर करने से विभाग ने मना कर दिया है।

Advertisment

इससे इस योजना से 25 लाख बहनों को लाभ मिलने की राह मुश्किल दिखाई दे रही है। अब सरकार को इन बहनों के लाभ देने के लिए बीच का रास्ता निकालना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: 

रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को CM का बड़ा तोहफा: मुफ्त में मिलेगी बस सुविधा, नहीं लगेगा किराया

Sarkari Flat Offer: मकान खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, 10 लाख कम हुए सरकारी फ्लैट्स के रेट, कहां-कहां कम हुई कीमत

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें