Ladli Bahna Yojana : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में सशक्त होंगी सभी बहना, मिलेगा एक हजार रूपया महीने सुपोषित होंगी सभी बहना गीत के साथ नेशनल अवार्ड प्राप्त सारिका घारू इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की मदद के लिये जागरूकता गतिविधिया कर रही हैं।
सारिका ने बताया कि इस योजना में आबादी के लगभग पचास प्रतिशत में से अधिकांश वे महिलाएं पात्रता रखती हैं जिनकी पहुंच आधुनिक सुविधाओं तक नहीं हैं। वे इस योजना के लिये समग्र आई को ईकेवाईसी द्वारा आधार से लिंक कराने हेतु सही माध्यम का चुनाव करें, और व्यर्थ परेशान न हों , साथ ही किसी आर्थिक नुकसान में न आयें इसके लिये जानकारी दे रही हैं।
सारिका ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने हेतु समग्र आईडी को ईकेवाईसी द्वारा आधार से लिंक कराना जरूरी है। इसके लिये लोकसेवा केंद्र, एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन संिर्वस सेंटर या स्वंय के द्वारा समग्र पोर्टल से किया जा सकता है। यह कार्य निःशुल्क किया जा रहा है। आधार में दर्ज आपका नाम, जन्मतिथि और लिंग का समग्र आई डी से मिलान होने पर आपका आधार ईकेवाईसी हो जायेगा।