Advertisment

MP Sidhi News: सीधी में लाड़ली बहना महासम्मेलन; सीएम शिवराज देंगे इतने करोड़ की सौगातें

सीधी। MP Sidhi News : मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सीधी पहुंच रहे हैं। यहां वे जिले के गोतरा गांव में आयोजित कार्यक्रम "मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों" का वितरण करेंगे। इसके बाद मझौली गांव में लाड़ली बहना महासम्मेलन में भी सहभागिता करेंगे। गोतरा बैराज के साथ ही 470 करोड़ की लागत के विकास व निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण भी किया जाएगा।

author-image
Bansal News
MP Sidhi News: सीधी में लाड़ली बहना महासम्मेलन; सीएम शिवराज देंगे इतने करोड़ की सौगातें

सीधी। MP Sidhi News : मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सीधी पहुंच रहे हैं। यहां वे जिले के गोतरा गांव में आयोजित कार्यक्रम "मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों" का वितरण करेंगे। इसके बाद मझौली गांव में लाड़ली बहना महासम्मेलन में भी सहभागिता करेंगे। गोतरा बैराज के साथ ही 470 करोड़ की लागत के विकास व निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण भी किया जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें-Cheap coolers for summer : ये पांच सबसे सस्ते कूलर गर्मी में दिलाएंगे ठंडक, घर बैठे खरीदें

प्रशासनिक स्तर पर तैयाररियां पूरीं

सीधी जिले में सीएम की दौरे और कार्यक्रमों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयाररियां की जा चुकी हैं। यहां सीएम एक जिला एक उत्पाद में शामिल किए गए सीधी जिले के बुनकरों की पारंपरिक हस्तकला के लिए भी अपने भाषण में प्रोत्साहन दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें- University Lokpal Eligibility: मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों में कौन बन सकता है लोकपाल, जानिए योग्यता

Advertisment

बुनकरों की पारंपरिक हस्तकला है प्रसिद्ध

बात दें कि सीधी जिले के बुनकरों की पारंपरिक हस्तकला ने देश के साथ ही विदेश में भी नई पहचान बनाई है, जिसके चलते इसे एक जिला एक उत्पाद में शामिल किया गया है। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में बनी पंजा दरी और कालीन सुंदरता और गुणवत्ता में बेजोड़ साबित होती है।

यह भी पढ़ें- Baisakhi 2023: बैसाखी क्या है? जानिए इस त्यौहार का इतिहास, रीति-रिवाज और परंपराएं

लाड़ली बहना महासम्मेलन

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया है। योजना का लाभ दिलाए जाने के लिए सीधी जिले के मझौली गांव में लाड़ली बहना महासम्मेलन का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले के गोतरा में भू-अधिकार पत्रों का वितरण भी हितग्राहियों के लिए किया जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें-  interesting fact : चीटी अनाज रखने से पहले तोड़ क्यों देती है, इतना काम क्यों करती हैं चीटियां ?

शनिवार दोपहर पहुंचेंगे गोतरा गांव

तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार दोपहर हेलीकाप्टर से 12.30 गोतरा गांव पहुंचेंगे। यहां हितग्राहियों के लिए मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के बाद दोपहर 1.15 बजे मझौली गांव पहुंचकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- interesting fact: घोड़ा बैठता क्यों नहीं, घर में क्यों लगाते हैं सात दौड़ते घोड़ों की तस्वीर

Advertisment
Shivraj Singh Chouhan Sidhi mp-sidhi-news- Ladli Bahna Mahasammelan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें