हाइलाइट्स
-
मोहन कैबिनेट में बड़ा फैसला
-
लाड़ली बहनों को 450 में मिलेगा गैस सिलेंडर
-
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं 2 लाख का बीमा
Mohan Cabinet Decision Ladli Bahna Cylinder Yojana: आज मोहन कैबिनेट (Mohan Cabinet Dicision) की बैठक में एमपी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात दी है। जिसके बाद अब लाड़ली बहनों को 450 रुपए में सिलेंडर (Ladli Bahna Gas Cylinder Price) दिया जाएगा।
इसके लिए बाकी राशि मोहन सरकार द्वारा दी जाएगी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी सिलेंडर 848 रुपए में मिलता है। जिसके लिए लाड़ली बहनों को 450 रुपए देने होंगे। बाकी 398 रुपए राज्य शासन की ओर से दिए जाएंगे। इसमें 160 करोड़ का व्यय होगा।
मोहन कैबिनेट के फैसलेः
रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को 250 रुपए और 450 रुपए में सिलेंडर देने पर मुहर।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बीमा देने का भी प्रस्ताव पारित।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना का लाभ मिलेगा। दोनों योजनाओं का प्रीमियत सरकार भरेगी।
इसमें कार्यकर्ताओं को दो लाख, सहायिकाओं को एक लाख का बीमा मिलेगा।
आंगनवाड़ी और पोषणाहार से जुड़ी बहनें अर्थात आगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बहनों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का कवर देने का निर्णय किया गया है।
मोहन कैबिनेट के अन्य फैसले
छिंदवाड़ा की घटना में शहीद के परिवार पहले 10 लाख दिए गए थे। अब कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि उन्हें 90 लाख रुपए और दिए जाएंगे। इसमें आधी राशि 45 लाख रुपए माता पिता को और 45 लाख रुपए पत्नी को दिए जाएंगे।
ग्वालियर में 28 को होगी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
ग्वालियर में 28 अगस्त को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होगी। सभी जिलों में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार काम किया जाएगा। परंपरागत उद्योग और व्यापार-व्यवसाय में लगे लोगों को भी अपनी गतिविधियों के विस्तार के लिए प्रोत्साहित किया जाए। मुख्यमंत्री ने बैठक से पहले मंत्री ये यह बात कही थी।
प्रदेश की 40 लाख लाड़ली बहनों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि रक्षा बंधन पर्व आने वाला है ऐसे में हमारी लाड़ली बहनें जिनके पास उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन है जिनकी प्रदेश में संख्या लगभग 40 लाख के आसपास है।
उन सभी हितग्राही बहनों को हम अपने वित्तीय संसाधन से 450 रुपए में गैस सिलेंडर की जो सब्सिडी देने की हमने घोषणा पहले से की उसे पूरी करने की दिशा में आज कैबिनेट के माध्यम से मद बनाकर उसे स्वीकृति प्रदान की है।
इस योजना का लाख प्रदेश में 93 हजार 300 महिलाओं को मिलेगा। इसमें 62 साल की उम्र से पहले मृत्यु होने पर लाभ का पैसा महिलाओं को मिलेगा।
यह भी पढ़ें:
Numerology Mulank: इनके लिए बड़ी खुशियां लेकर आएगा अगस्त का महीना, क्या आपका मूलांक है शामिल