Laddu Holi 2023: जहां पर होली का त्योहार आने वाला है वहीं पर त्योहार से पहले की तैयारियां कई राज्यों और शहरों में देखने के लिए मिल रही है ऐसे में मथुरा जहां की होली बहुत फेमस मानी जाती है यहां पर लठ्ठमार होली, छड़ीमार होली तो कहीं फूलों से होली खेली जाती है क्या आपने कभी लड्डू की होली के बारे में सुना है जो यहां पर बड़े शौक से खेली जाती है।
फूलेरा दूज से होती है होली की शुरूआत
आपको बताते चलें कि, यहां पर लड्डू की होली की शुरूआत 27 फरवरी 2023 को यानि आज मथुरा के बरसाना में खेली जाएगी। जिसकी शुरूआत फुलेरा दूज से होली का पर्व शुरू होता है और चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा पंचमी तिथि यानी रंग पंचमी तक ये त्योहार अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। इस लड्डू होली के मौके पर श्रीजी मंदिर में लोग एक दूसरे पर रंग गुलाल की बजाय लड्डू फेंककर होली खेलते हैं. कहा जाता है कि नंदगांव से होली खेलने के लिए बरसाना आने का आमंत्रण स्वीकारने की परंपरा इस होली से जुड़ी हुई है, जिसका आज भी पालन किया जा रहा है।
जानें क्या है परंपरा
आपको बताते चलें कि, लड्डू होली खेलने के पीछे पौराणिक कथा है जिसमें द्वापर युग में राधा रानी के पिता वृषभानु जी नंदगांव में श्रीकृष्ण के पिता को होली खेलने का न्योता देते हैं. बरसाने की गोपियां होली का आमंत्रण पत्र लेकर नंदगांव जाती है. जिसे कान्हा के पिता नंदबाबा सहहर्ष स्वीकार करते हैं. एक पुरोहित के जरिए न्योता स्वीकृति पत्र बरसाना पहुंचाया जाता है. बरसाने में पुरोहित का आदत सत्कार किया जाता है।