Advertisment

एमपी के इस प्रसिद्ध देवी मंदिर तक पहुंची लड्डू कॉन्ट्रोवर्सी: धाम के प्रबंधन का दावा- प्रसाद से आती है अजीब महक

Laddu Controversy: तिरुपति बालाजी से शुरू हुआ प्रसाद की शुद्धता वाला विवाद एमपी तक पहुंच गया है।

author-image
Rohit Sahu
एमपी के इस प्रसिद्ध देवी मंदिर तक पहुंची लड्डू कॉन्ट्रोवर्सी: धाम के प्रबंधन का दावा- प्रसाद से आती है अजीब महक

Laddu Controversy: तिरुपति बालाजी से शुरू हुआ प्रसाद की शुद्धता वाला विवाद एमपी तक पहुंच गया है। प्रदेश के प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने मंदिर परिसर में लड्डू बेचने वालों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मंदिर का लोगो लगा कर बेचे जाने वाले प्रसाद से अजीब महक आती है। उनकी शुद्धता की गारंटी हमारी नहीं है। प्रबंधन ने इस संबंध में कलेक्टर और एसपी से इसकी शिकायत की है।

Advertisment
भक्तों से प्रसाद ने खरीदने की अपील की

मध्य प्रदेश के सलकनपुर देवी धाम में लड्डू की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए हैं। सलकनपुर ट्रस्ट समिति ने कहा है कि मंदिर में बेचे जाने वाले लड्डुओं से अजीब गंध आती है और उनकी गुणवत्ता की गारंटी नहीं दी जा सकती। इसलिए, भक्तों से अनुरोध किया गया है कि वे मंदिर में बेचे जाने वाले लड्डू न खरीदें। इस मामले में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन दिया गया है।

प्रसाद की शुद्धता की गारंटी नहीं

सलकनपुर देवी धाम के ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय और ट्रस्ट समिति ने कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर बताया कि मंदिर परिसर में स्व सहायता समूह द्वारा बेचे जा रहे लड्डुओं की शुद्धता की कोई गारंटी नहीं है। लड्डुओं में उपयोग की जाने वाली सामग्री का कोई प्रमाण नहीं है और दर्शनार्थियों ने कई बार शिकायत की है कि लड्डुओं से अजीब गंध आती है। इसलिए, ट्रस्ट समिति ने लड्डू बेचने वालों को निर्देश दिया है कि मंदिर प्रांगण में मंदिर का लोगो लगाकर लड्डू बेचना प्रतिबंधित है और इसे तत्काल बंद किया जाए। यह मंदिर की प्रतिष्ठा से जुड़ा मामला है।

यह भी पढ़ें: नवरात्रि में मां दुर्गा को पसंद हैं ये 9 भोग, जानें किस दिन कौन-सा लगाएं भोग

Advertisment
कलेक्टर बोले गुणवत्ता की जांच कराएंगे

सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने कलेक्टर और एसपी से मंदिर परिसर में लड्डू बेचने वालों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने भक्तों से भी लड्डू नहीं खरीदने का अनुरोध किया है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि स्व सहायता समूह की महिलाएं लड्डू बेच रही हैं और उनकी गुणवत्ता की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: BJP Membership Campaign: बीजेपी और एबीवीपी की आपस में ठनी! सदस्य बनाने कॉलेज में घुसे विधायक, ABVP ने उल्टे पांव लौटाया

news in hindi tirupati ladu row salakanpur temple ladu row salakanpur devi dhham laddu controversy laddu quality issue in madhya pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें