लद्दाख। लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर ने लेह में दुनिया के सबसे बड़े खादी राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन कर उसे लगाया। इस दौरान सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी मौके पर मौज़ूद रहें। बता दें कि, यह राष्ट्रीय ध्वज खादी से बना दुनिया का सबसे बड़ा झंडा है।
#WATCH LG Ladakh RK Mathur today unveiled the National flag created by Khadi & Village Industries Commission at an event organized by the Indian Army's Fire and Fury Corps, Ladakh pic.twitter.com/7wMmS4ua8y
— ANI (@ANI) October 2, 2021
इसके साथ ही, इस झंडे की लंबाई 225 फीट, चौड़ाई 150 फीट और वजन 1400 किलोग्राम है। ईतना ही नहीं, यह झंडा 37,500 वर्ग फुट क्षेत्र को कवर करता है और इसे पूरे 49 दिन में तैयार किया गया है। यहां से देंखे वीडियो…
#WATCH लद्दाख: लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर ने लेह में दुनिया के सबसे बड़े खादी राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन कर उसे लगाया। इस दौरान सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी मौके पर मौज़ूद रहें। pic.twitter.com/xZ44YNHj1H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2021