Advertisment

Lachha Paratha Recipe: इस संडे घर पर बनाएं रेस्तरां स्टाइल स्पेशल लच्छा पराठा

घूमने फिरने और मौज मस्ती के बाद होटल या रेस्तरा में डिनर करने जाएं और लच्छा पराठा न खाएं ऐसा तो हो नहीं सकता।

author-image
Bansal news
Lachha Paratha Recipe: इस संडे घर पर बनाएं रेस्तरां स्टाइल स्पेशल लच्छा पराठा

Lachha Paratha Recipe: लच्छा पराठा किसे पसंद नहीं होता है। घूमने फिरने और मौज मस्ती के बाद होटल या रेस्तरा में डिनर करने जाएं और लच्छा पराठा न खाएं ऐसा तो हो नहीं सकता। ज्यादातर लोगों को लच्छा पराठा का स्वाद काफी भाता है।

Advertisment

अब एकै लोग लच्छा पराठा घर पर ही बनाना चाहते हैं लेकिन आप अगर होटल के स्वाद जैसा लच्छा पराठा घर पर बनाना चाहते हैं तो हम आपको इस रेसिपी को बनाने की विधि बता रहे हैं। इसकी मदद से आप झटपट लच्छा पराठा तैयार कर सकते हैं-

लच्छा पराठा बनाने की सामग्री

आटा

मैदा

घी/तेल

दूध

चीनी

नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि

लच्छा पराठा बनाने के लिए

️सबसे पहले एक बर्तन में आटा, मैदा और स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स कर दें।

️ अब आटे में तेल, दूध और कर पानी डालते हुए नरम आटा गूंद लें।

️ इसके बाद आटे को 15-20 मिनट के लिए कपड़े से ढककर अलग रख दें।

️ अब आटा लें और उसे एक बार फिर अच्छी तरह से गुंदकर चिकना कर लें।

️ अब आटे का छोटा-छोटा लोइयां बना लें।

️ एक लोई लें और उसमें आटे का पलेथन लगाकर उसकी मोटी रोटी बेल लें।

️ इसके बाद इस रोटी पर थोड़ा सा तेल डालकर चम्मच से फैलाएं और थोड़ा सा आटा छिड़क दें।

Advertisment

️ इसके बाद रोटी को कागज की तरह फोल्ड कर दें।

️ ध्यान रखें कि रोटी को रोल नहीं करना है।

️ अब रोटी के दोनों किनारों को पकड़कर खींचें और लंबा करें।

️ इसके बाद इसे जलेबी की स्टाइल में रोल करें।

️ एक नॉनस्टिक पैन/तवा मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें।

️ जब तक तवा गर्म हो रहा है उस बीच जलेबी जैसी बनाई लोई को गोल पराठे जैसा बेल लें (थोड़ा मोटा ही रखें)

️ आप देखेंगे कि पराठा लच्छेदार बन गया है।

️ अब पराठे को तवे पर डाल दें।

️ कुछ सेकंड तक एक तरफ सेकनें के बाद इसे पलट दें और उसके दोनों ओर तेल लगाएं।

️ पराठे को सुनहरा होने तक सेकना हैं।

️ दोनों तरफ से अच्छे से सिक जाने के बाद इसे प्लेट में निकाल लें।

️ पराठे को दोनों हथेलियों के बीच रखकर मसल दें।

️ इससे पराठे की परतें अलग हो जाएंगी।

️ अब क्रिस्पी लच्छा पराठा अपनी पसंद की सब्जी के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़ें:

Income Tax Update: ITR पर आया बड़ा अपडेट, स्टार्टअप निवेशकों को देनी पड़ सकती है ITR की जानकारी

Advertisment

Surya Gochar 2023: सूर्य इस दिन करने वाले हैं कन्या में प्रवेश, किसे होगा लाभ, जानें

Keto Diet: सेहत के लिए कितनी फायदेमंद होती है कीटो डाइट, कैंसर के खतरे को करती है कम

Shivraj Cabinet: चुनाव के पहले अतिथि शिक्षकों को बड़ी सौगात, बढ़ी सैलरी, गरीबों को CM जन आवास योजना में मिलेंगे मकान

Advertisment

Bigg Boss 17: क्या सलमान खान नहीं करेंगे बिग बॉस 17 होस्ट, शो को लेकर सामने आई ये बड़ी वजह

Lachha Paratha Recipe, Lachha Paratha, Food, Food Recipe, Restaurant Style Laccha Paratha 

food food recipe Lachha Paratha Lachha Paratha Recipe Restaurant Style Laccha Paratha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें