Advertisment

Laal Singh Chaddha: करीना-आमिर ने शूटिंग की पूरी, अगले साल इस दिन रिलीज होगी फिल्म..

Laal Singh Chaddha: करीना-आमिर ने शूटिंग की पूरी, अगले साल इस दिन रिलीज होगी फिल्म.. Laal Singh Chaddha: Kareena-Aamir complete the shooting, the film will be released on this day next year ..

author-image
Bansal News
Laal Singh Chaddha: करीना-आमिर ने शूटिंग की पूरी, अगले साल इस दिन रिलीज होगी फिल्म..

मुंबई। अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कहा कि ‘‘लाल सिंह चड्ढा’’ में काम करना एक यादगार अनुभव था क्योंकि फिल्म में उन्हें उनके सबसे पसंदीदा सह-कलाकारों में से एक आमिर खान के साथ फिर से काम करने का मौका मिला। टॉम हैंक्स की हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘‘फॉरेस्ट गंप’’ की आधिकारिक रीमेक ‘‘लाल सिंह चड्ढा’’ से पहले ये दोनों कलाकार ‘‘3 इडियट्स’’ (2009) और ‘‘तलाश’’ (2012) में एक साथ काम कर चुके हैं।

Advertisment

करीना ने कहा कि फिल्म के निर्माण के दौरान पिछले दो वर्षों में टीम में हर किसी ने, विशेष रूप से आमिर ने बहुत मेहनत की है। अभिनेत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘फिल्म ‘3 इडियट्स’ और ‘तलाश’ के बाद आमिर और मैं फिर एक साथ आ रहे हैं, इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं। यह बहुत खास है और हमने बहुत मेहनत की है। खासकर आमिर..., उन्होंने बहुत कुछ किया है। यह एक शानदार पटकथा है और मुझे उम्मीद है कि यह उसी तरह पर्दे पर आएगी और हर कोई इसे पसंद करेगा।’’

आमिर द्वारा निर्मित 2017 के संगीत नाटक ‘‘सीक्रेट सुपरस्टार’’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करने वाले अद्वैत चंदन ने फिल्म का निर्देशन किया है। टीम ने पिछले महीने फिल्म की शूटिंग पूरी की और करीना के लिए, कोरोना वायरस महामारी के बीच शूटिंग करना एक नया अनुभव था।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने दिल्ली में कोविड की लहर के दौरान अपने हिस्से का काम समाप्त किया था। यह पहली बार था जब मैं महामारी के बीच एक सेट पर गयी थी और हमने सभी प्रोटोकॉल का पालन किया था।’’ अभिनेत्री ने कहा, ‘‘इसने मुझे विश्वास दिलाया कि कम लोगों के साथ फिल्मों की शूटिंग करते समय मैं वास्तव में अच्छा कर सकती हूं।’’ नागा चैतन्य और मोना सिंह अभिनीत फिल्म, ‘‘लाल सिंह चड्ढा’’ अगले साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली है।

Advertisment
hindi news news in hindi Bollywood news Entertainment News entertainment bollywood aamir khan आमिर खान Entertainment Movies Bollywood bollywood entertainment hindi news release date viral photos valentine day kareena kapoor kareena kapoor khan aamir khan films aamir khan laal singh chaddha Aamir Khan Party Photos Kareena Kapoor Party Photos laal singh chaddha laal singh chaddha release date Lal Singh Chaddha lal singh chaddha release date Lal Singh Chaddha Shooting करीना कपूर लाल सिंह चड्ढा लाल सिंह चड्ढा रिलीज डेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें