हाइलाइट्स
- मैनपुरी PWD ऑफिस में ठेकेदार ने बाबू को पीटा
- बिल विवाद पर गाली-गलौज और मारपीट का वीडियो वायरल
- FIR दर्ज, तीन सदस्यीय जांच समिति गठित
Mainpuri PWD Office Contractor Assault: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में बुधवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ठेकेदार ने बिल भुगतान के विवाद को लेकर बड़े बाबू पर हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं विभागीय स्तर पर भी तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है।
क्या है मामला?
घटना बुधवार दोपहर करीब 3:50 बजे की है। मैनपुरी के लोक निर्माण विभाग (PWD) के निर्माण खंड तृतीय कार्यालय में कार्यरत बड़े बाबू बबलू कुमार अपने नियमित कार्य में व्यस्त थे। इसी दौरान ठेकेदार संतोष यादव अपने बिल भुगतान के संबंध में कार्यालय पहुंचे।
जब बाबू बबलू कुमार ने जानकारी दी कि उनका बिल अंतर की जांच के लिए अवर अभियंता के पास लंबित है, तो ठेकेदार बौखला गया और जातिसूचक गालियां देने लगा। बाबू द्वारा विरोध करने पर ठेकेदार ने उन्हें कुर्सी से खींच कर कार्यालय में पीटना शुरू कर दिया।
वीडियो में कैद हुई घटना
घटना का वीडियो अब सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ठेकेदार न केवल गाली-गलौज कर रहा है बल्कि बाबू को जमीन पर गिराकर मार रहा है, और अन्य कर्मचारी बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद ठेकेदार कार्यालय से गाली देते हुए फरार हो गया।
पुलिस में शिकायत, FIR दर्ज
पीड़ित बाबू बबलू कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी है और वीडियो साक्ष्य भी पुलिस को सौंपा है। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह भदोरिया ने बताया कि बाबू का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल में कराया गया है और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अधिशासी अभियंता का विवादित बयान
PWD के अधिशासी अभियंता धनुर्धारी ने मामले पर बयान देते हुए कहा, “कोई किसी को बेवजह नहीं मारता है, हो सकता है आपसी विवाद हो। समझौता कर लेना चाहिए। फिर भी मैं अपने कर्मचारियों के साथ हूं।” उनके इस बयान से मामला और अधिक विवादों में घिर गया है, क्योंकि यह पीड़ित कर्मचारी की बजाय हमलावर के प्रति सहानुभूति दिखाने जैसा प्रतीत हो रहा है।
जांच समिति गठित
मामले को गंभीरता से लेते हुए PWD अधीक्षण अभियंता बृजेंद्र चौधरी ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया है। यह समिति घटना की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी और आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश करेगी।
अब क्या आगे?
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच जारी
मेडिकल रिपोर्ट के बाद सख्त धाराएं जुड़ सकती हैं
विभागीय स्तर पर जांच समिति की रिपोर्ट का इंतजार
वायरल वीडियो से केस में मिल सकता है सशक्त साक्ष्य
Swami Prasad Maurya Attack: रायबरेली में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, कार्यक्रम में पीछे से आकर जड़ा थप्पड़
उत्तर प्रदेश की राजनीति से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर रायबरेली जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात युवक ने स्वागत के बहाने माला पहनाने की कोशिश करते हुए अचानक उन्हें जोरदार थप्पड़ मार दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें