भोपाल। केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को सोमवार को मप्र में निर्विरोध भाजपा राज्यसभा सांसद चुन लिया गया है। विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर ने एल मुरुगन को सोमवार को राज्यसभा का सांसद घोषित किया है। साथ ही ऑफिसर ने मुरुगन को प्रमाणपत्र भी सौंपा है। बता दें कि इस बार कांग्रेस ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। मप्र में यह सीट केंद्रीय मंत्री से राज्यपाल बनाए गए थावरचंद गहलोत के इस्तीफे के बाद से खाली हुई थी।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था
आप को बता दें कि कुछ दिन पहले बीजेपी ने राज्य सभा MP Rajya Sabha Candidate के लिए अपने उम्मदीद्वार के रूप में एल मुरुगन को चुना था। एल मुरूगन वर्तमान में सूचना प्रसारण राज्य मंत्री के पद पर कार्यरत हैं। इनके पास वकालत में 15 वर्षों का सफल अनुभव होने के साथ—साथ ये राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष पद पर भी रहे हैं। 11 मार्च 2020 को उन्हें तमिलनाडु का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। मध्य प्रदेश में राज्यसभा सीट के लिए चुनाव की अधिसूचना कुछ दिन पहले जारी कर दी गई थी।