Advertisment

25 साल बाद TV पर लौट रही ‘स्मृति ईरानी’: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का प्रोमो रिलीज, तुलसी ने कहा 'ज़रूर आऊंगी...

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी की दुनिया में वापसी कर रहीं स्मृति ईरानी, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का प्रोमो हुआ रिलीज। 29 जुलाई से स्टार प्लस और जियो सिनेमा पर रात 10:30 बजे होगा प्रसारण। फैंस के लिए 25 साल बाद फिर लौटेगी तुलसी विरानी की कहानी।

author-image
anjali pandey
25 साल बाद TV पर लौट रही ‘स्मृति ईरानी’: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का प्रोमो रिलीज, तुलसी ने  कहा 'ज़रूर आऊंगी...

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: भारतीय टेलीविजन इतिहास के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब नए रूप में वापसी कर रहा है। इस शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसमें स्मृति ईरानी को देखा जा सकता है। एक बार फिर स्मृति ईरानी ‘तुलसी विरानी’ के किरदार में नजर आने वाली हैं।

Advertisment

View this post on Instagram

A post shared by StarPlus (@starplus)

कब आएगा ये शो

यह शो 29 जुलाई 2025 से रात 10:30 बजे स्टार प्लस और जियो सिनेमा/हॉटस्टार पर प्रसारित होगा। प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तूफान मच गया है और फैंस इसे देखकर बेहद उत्साहित हैं।

क्या है प्रोमो में खास?

प्रोमो की शुरुआत एक ढाबे के दृश्य से होती है, जहां एक परिवार खाना खा रहा है और टीवी पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का पुराना टाइटल ट्रैक सुनाई देता है। परिवार के सदस्य इस शो की वापसी को लेकर चर्चा करते हैं, और फिर स्मृति ईरानी की चर्चा छिड़ती है कि क्या वह दोबारा अभिनय करेंगी, जबकि वह अब राजनीति में व्यस्त हैं।

इसके तुरंत बाद स्क्रीन पर एक परिचित दृश्य आता है एक घर का आंगन, तुलसी का पौधा और तांबे का लौटा। फिर दिखाई देती हैं स्मृति ईरानी। वह तुलसी को जल चढ़ाते हुए कहती हैं 'ज़रूर आऊंगी... क्योंकि हमारा 25 सालों का रिश्ता जो है। वक़्त आ गया है आपसे फिर मिलने का।' यह संवाद सुनते ही सोशल मीडिया पर भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा और पुरानी यादें ताज़ा हो गईं।

Advertisment

स्मृति ईरानी का पहला रिएक्शन

शो में वापसी को लेकर स्मृति ईरानी ने कहा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में फिर से जुड़ना सिर्फ एक वापसी नहीं है, यह उस कहानी की तरफ लौटना है जिसने भारतीय टेलीविजन को नया रूप दिया। इस शो ने मुझे लाखों घरों से जोड़ा। पिछले 24 सालों में मैंने मीडिया और पब्लिक पॉलिसी में काम किया है, लेकिन इस शो से जुड़ी भावनाएं अब भी वैसी ही हैं।'

शो कब और कहां देख सकेंगे?

  • शो का नाम: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
  • प्रसारण की तारीख: 29 जुलाई 2025
  • समय: रात 10:30 बजे
  • चैनल: स्टार प्लस
  • OTT: JioCinema / Disney+ Hotstar

एकता कपूर का बड़ा दांव

एकता कपूर, जिन्होंने ओरिजिनल शो को प्रोड्यूस किया था, इस बार भी इसके पीछे हैं। उन्होंने शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा 'क्या आप विश्वास कर सकते हैं? 25 साल बाद तुलसी विरानी वापस लौट रही हैं, एक नई कहानी के साथ। एक बार फिर हर घर का हिस्सा बनने को तैयार है 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'। क्या आप भी तैयार हैं?'

Advertisment

फैंस का रिएक्शन
प्रोमो के रिलीज होते ही ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #TulsiIsBack और #Kyunki25Years ट्रेंड करने लगे। फैंस स्मृति ईरानी को फिर से स्क्रीन पर देख बेहद भावुक और एक्साइटेड नजर आए।

ये भी पढ़ें : Gold Rate Today: सोने में गिरावट से राहत, चांदी के दाम स्थिरट, पढ़ें आज का सोने-चांदी का भाव

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Smriti Irani comeback Tulsi Virani returns Star Plus new show Ekta Kapoor serial Kyunki promo released TV serial news 2025 Hindi drama serials Smriti Irani Tulsi role Kyunki 2 release date क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 तुलसी विरानी वापसी स्मृति ईरानी टीवी शो एकता कपूर शो स्टार प्लस नया शो टीवी सीरियल प्रोमो स्मृति ईरानी सीरियल वापसी क्योंकि सीरियल अपडेट 25 साल बाद तुलसी जियो सिनेमा शो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें