Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: भारतीय टेलीविजन इतिहास के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब नए रूप में वापसी कर रहा है। इस शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसमें स्मृति ईरानी को देखा जा सकता है। एक बार फिर स्मृति ईरानी ‘तुलसी विरानी’ के किरदार में नजर आने वाली हैं।
View this post on Instagram
कब आएगा ये शो
यह शो 29 जुलाई 2025 से रात 10:30 बजे स्टार प्लस और जियो सिनेमा/हॉटस्टार पर प्रसारित होगा। प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तूफान मच गया है और फैंस इसे देखकर बेहद उत्साहित हैं।
क्या है प्रोमो में खास?
प्रोमो की शुरुआत एक ढाबे के दृश्य से होती है, जहां एक परिवार खाना खा रहा है और टीवी पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का पुराना टाइटल ट्रैक सुनाई देता है। परिवार के सदस्य इस शो की वापसी को लेकर चर्चा करते हैं, और फिर स्मृति ईरानी की चर्चा छिड़ती है कि क्या वह दोबारा अभिनय करेंगी, जबकि वह अब राजनीति में व्यस्त हैं।
इसके तुरंत बाद स्क्रीन पर एक परिचित दृश्य आता है एक घर का आंगन, तुलसी का पौधा और तांबे का लौटा। फिर दिखाई देती हैं स्मृति ईरानी। वह तुलसी को जल चढ़ाते हुए कहती हैं ‘ज़रूर आऊंगी… क्योंकि हमारा 25 सालों का रिश्ता जो है। वक़्त आ गया है आपसे फिर मिलने का।’ यह संवाद सुनते ही सोशल मीडिया पर भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा और पुरानी यादें ताज़ा हो गईं।
स्मृति ईरानी का पहला रिएक्शन
शो में वापसी को लेकर स्मृति ईरानी ने कहा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में फिर से जुड़ना सिर्फ एक वापसी नहीं है, यह उस कहानी की तरफ लौटना है जिसने भारतीय टेलीविजन को नया रूप दिया। इस शो ने मुझे लाखों घरों से जोड़ा। पिछले 24 सालों में मैंने मीडिया और पब्लिक पॉलिसी में काम किया है, लेकिन इस शो से जुड़ी भावनाएं अब भी वैसी ही हैं।’
शो कब और कहां देख सकेंगे?
- शो का नाम: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
- प्रसारण की तारीख: 29 जुलाई 2025
- समय: रात 10:30 बजे
- चैनल: स्टार प्लस
- OTT: JioCinema / Disney+ Hotstar
एकता कपूर का बड़ा दांव
एकता कपूर, जिन्होंने ओरिजिनल शो को प्रोड्यूस किया था, इस बार भी इसके पीछे हैं। उन्होंने शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा ‘क्या आप विश्वास कर सकते हैं? 25 साल बाद तुलसी विरानी वापस लौट रही हैं, एक नई कहानी के साथ। एक बार फिर हर घर का हिस्सा बनने को तैयार है ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’। क्या आप भी तैयार हैं?’
फैंस का रिएक्शन
प्रोमो के रिलीज होते ही ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #TulsiIsBack और #Kyunki25Years ट्रेंड करने लगे। फैंस स्मृति ईरानी को फिर से स्क्रीन पर देख बेहद भावुक और एक्साइटेड नजर आए।
ये भी पढ़ें : Gold Rate Today: सोने में गिरावट से राहत, चांदी के दाम स्थिरट, पढ़ें आज का सोने-चांदी का भाव