Advertisment

Skype shutdown 2025: अब अलविदा Skype! 5 मई से बंद होगी सर्विस, जानिए Microsoft का बड़ा प्लान

Skype shutdown 2025: स्काइप बंद होने की वजह और Teams पर स्विच करने का आसान तरीका | Microsoft News 2025 Microsoft to Shut Down Skype by May 2025 – Transition to Teams Explained

author-image
Ashi sharma
Skype shutdown 2025

Skype shutdown 2025

Skype shutdown 2025: अगर आप भी सालों से स्काइप यूज़ करते आ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। माइक्रोसॉफ्ट ने ऑफिशियल तौर पर ऐलान किया है कि 5 मई 2025 से Skype पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इसकी जगह अब Microsoft Teams लेगा, जो पहले से ही ऑफिस और पर्सनल यूज़ दोनों के लिए पावरफुल टूल बन चुका है।

Advertisment

माइक्रोसॉफ्ट क्यों कर रहा है स्काइप को बंद?

माइक्रोसॉफ्ट अब अपने सभी यूज़र्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाना चाहता है ताकि काम और बातचीत एक साथ हो सके। स्काइप अब धीरे-धीरे पिछड़ता जा रहा था जबकि Teams तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसलिए कंपनी ने Teams को प्राथमिकता देने का फैसला किया है और Skype को अलविदा कहने का वक्त आ गया है।

पेड यूज़र्स का क्या होगा?

जो यूज़र्स स्काइप पर पैसे देकर सर्विस ले रहे थे, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। माइक्रोसॉफ्ट ने नए पेड यूज़र्स के लिए क्रेडिट और प्लान्स की बिक्री बंद कर दी है। लेकिन जो पहले से पेड यूज़र हैं, वे अपनी सब्सक्रिप्शन खत्म होने तक Skype का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Microsoft देगा यूज़र्स को मदद

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि Skype बंद करने से पहले सभी यूज़र्स को Microsoft Teams पर शिफ्ट करने के लिए पर्याप्त समय और सुविधा दी जाएगी। कंपनी की कोशिश है कि यूज़र्स को किसी तरह की परेशानी न हो और वे आसानी से नए प्लेटफॉर्म पर ट्रांजिशन कर सकें।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Vi Prepaid Plan: Vi का धमाकेदार ऑफर, 180 दिन की वैलिडिटी और हर दिन मिलेगा 1.5GB डेटा, फ्री SonyLIV, ZEE5

कैसे करें Teams पर स्विच?

अगर आप स्काइप यूज़र हैं, तो आपको बस Microsoft Teams ऐप डाउनलोड करना है और अपने स्काइप अकाउंट से लॉगिन करना है। लॉगिन करने के बाद आपके पुराने कॉन्टैक्ट्स, चैट्स और कॉल हिस्ट्री Teams पर अपने आप ट्रांसफर हो जाएंगे।

Teams में क्या है खास?

Microsoft Teams में आपको वीडियो कॉल, ग्रुप चैट, फाइल शेयरिंग, मीटिंग शेड्यूलिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। यानी जो कुछ भी आप Skype में करते थे, वो सब यहां मिलेगा, और उससे कहीं ज्यादा बेहतर अनुभव भी मिलेगा।

Advertisment

अब वक्त है बदलाव का

माइक्रोसॉफ्ट का यह फैसला उन सभी के लिए है जो बेहतर और ऑल-इन-वन कम्युनिकेशन टूल चाहते हैं। Skype अब बीते ज़माने की बात हो गया है और Microsoft Teams भविष्य का रास्ता है।

यह भी पढ़ें- Amazon Great Summer Sale 2025: 40 हजार से सस्ते 5 धांसू लैपटॉप, डिस्काउंट और ऑफर्स की भरमार! 

microsoft news Skype Shutdown स्काइप बंद माइक्रोसॉफ्ट स्काइप शटडाउन Skype Teams में बदलाव स्काइप यूजर्स को क्या करें माइक्रोसॉफ्ट Teams ट्रांजिशन Skype बंद 2025 Microsoft News Hindi microsoft skype end skype to teams migration skype alternative 2025 microsoft teams update skype closing date
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें