Advertisment

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना बंद होने का सवाल: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद दे दिया जवाब, जानें क्या कही बड़ी बात

Ladli Behna Yojana Band MP: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी या चलती रहेगी। कई अटकलें लगाई जा रही हैं। कई सवाल उठ रहे हैं। अब MP के सीएम मोहन यादव ने खुद जवाब दे दिया है।

author-image
Rahul Garhwal
मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना बंद होने का सवाल: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद दे दिया जवाब, जानें क्या कही बड़ी बात

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना
  • बंद होगी या चलती रहेगी लाड़ली बहना योजना
  • मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिया जवाब
Advertisment

kya mp me ladli behna yojana band hogi: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना बंद होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। विपक्ष लगातार सवाल उठाता रहता है कि लाड़ली बहना योजना बंद होने वाली है। MP की लाड़ली बहना योजना बंद होगी या नहीं इसका जवाब खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दे दिया है। सीएम मोहन यादव मंडला में आदिवासी उत्सव में शामिल हुए थे। कार्यक्रम में उन्होंने लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ी बात कही।

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/qC5bRWfk-Website-reel_4.mp4

'बंद नहीं होगी लाड़ली बहना योजना'

सीएम मोहन यादव ने कहा कि हर महीने लाड़ली बहना योजना में 1250 रुपये दिए जाते हैं। हमारे विरोधी कहते हैं। अब नहीं देंगे। बंद कर देंगे। अरे तुम्हारी पार्टी बंद हो जाएगी। हम बहनों की राशि बंद नहीं होने देंगे। लगातार देंगे, ये लगातार चलेगी।

Advertisment

16 अप्रैल को आई थी 23वीं किस्त

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों को लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त का भुगतान 16 अप्रैल को किया गया था। सीएम मोहन यादव ने मंडला के टिकरवारा गांव से लाड़ली बहनों के खाते में डाली गई थी। सभी बहनों को 1250 रुपये उनके खाते में भेजे गए थे।

ये खबर भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट पर सबसे बड़ा अपडेट, इस दिन जारी हो सकते हैं 10वीं-12वीं के नतीजे !

इन महिलाओं को नहीं मिली लाड़ली बहना योजना की राशि

मध्यप्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना से 3 लाख 19 हजार 991 लाभार्थियों के नाम हटा दिए हैं। महिलाओं की उम्र 60 साल से ज्यादा हो गई थी। इसलिए ऐसी महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की राशि नहीं दी गई।

Advertisment

सरकारी कर्मचारियों को प्राप्त वेतन पर मिलेगा HRA, जिलों में निर्धारित अलग-अलग दर से होगा भुगतान

Madhya pradesh HRA Revised Order: प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के गृह भाड़ा भत्ते (HRA) के एक महीने पुराने आदेश में मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) द्वारा सोमवार, 5 मई को एक संशोधन पत्र (Amendment letter) जारी किया गया। जिसके तहत MP के सरकारी कर्मचारियों (government employees) को प्राप्त वेतन पर ही HRA मिलेगा, यह प्रदेश के जिलों में निर्धारित अलग-अलग सरकारी दर (government rate) अनुसार भुगतान किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ladli behna yojana Ladli Behna Yojana Band MP Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana Ladli Behna Yojana Band Ladli Behna Yojana Madhya Pradesh band hogi ya nahi Ladli Behna Yojana CM Mohan Yadav Ladli Behna Yojana band CM Mohan Yadav Ladli Behna Yojana cm mohan yadav ka bayan kya mp me ladli behna yojana band hogi kya mp me ladli behna yojana band hogi cm mohan yadav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें