Advertisment

KVS Vacancy 2022 : 12 वीं पास के लिए 13 हजार से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती, अंतिम तारीख नजदीक

author-image
Preeti Dwivedi
KVS Vacancy 2022 : 12 वीं पास के लिए 13 हजार से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती, अंतिम तारीख नजदीक

नई दिल्ली। KVS Vacancy  2022 अगर आप 12 वीं पास हैं और सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पदेश में 13 हजार 404 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। अधिक जानकारी के लिए संगठन की साइड पर जाकर लॉग इन किया जा सकता है।

Advertisment

इन पदों पर निकली भर्ती —
केंद्रीय विद्यालय संगठन में राजस्थान समेत पूरे देश में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए निकली वैकेंसी के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है। आपको बता दें इसमें 13 हजार 404 पदों के लिए भर्ती होगी। जिसकी आयु सीमा 40 साल तक की है। उमीदवार केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ऑफिशियल वेबसाइट kvssangathan.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जिसकी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 2 जनवरी 2023 तक है। आपको बता दें इन भर्तियों में ट्रैंड ग्रेजुएट टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के साथ प्रिंसिपल, वाइस-प्रिंसिपल, सेक्शन ऑफिसर और फाइनेंस ऑफिसर के पद शामिल हैं।

 कितने पद —

असिस्टेंट कमिशनर 52
प्रिंसिपल 239
वाइस प्रिंसिपल 203
स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) 1409
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) 3176
प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) 6414
पीआरटी (संगीत) 303
लाइब्रेरियन 355
वित्त अधिकारी 6
असिस्टेंट इंजीनियर(सिविल) 2
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) 156
सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (यूडीसी) 322
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी) 702
हिन्दी ट्रांसलेटर 11
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II 54
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
प्राइमरी टीचर: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6)
पीजीटी: 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक (पे लेवल-8)
टीजीटी: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)
असिस्टेंट कमीश्नर: 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक (लेवल-12)
प्रिंसिपल: 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक (लेवल-12)
वाइस प्रिंसिपल: 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक (लेवल-10)
लाइब्रेरियन: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)
फाइनेंस ऑफिसर: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)
असिस्टेंट इंजीनियर: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6)
हिंदी ट्रांसलेटर: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6)
सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक (पे लेवल-4)
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक (पे लेवल-2)
स्टेनोग्राफर ग्रेड II: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक (पे लेवल-4)

जानें पूरी डिटेल —

  • आपको बता दें पीजीटी पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए।
  • टीजीटी/ लाइब्रेरियन पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 होनी चाहिए।
  • पीआरटी के लिए अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए।
  • अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी।
Advertisment

क्या होनी चाहिए योग्यता —
इन पदों पर आवेदन के लिए भर्ती प्रक्रिया में किस भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास से लेकर मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

इस आधार पर होगा चयन —
केवी प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर और नॉन टीचिंग पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। जिसमें चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा।

ये होगी आवेदन की फीस —

  • सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 1000 रुपये
  • एससी, एसटी और दिव्यांग : कोई शुल्क नहीं देना होगा।
Advertisment

ऐसे करें आवेदन —

  • अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद केवीएस टीचिंग एंड नॉन-टीचिंग 2022 वैकेंसी लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने पर फोटोग्राफ, सिग्नेचर और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • इसके बाद सबसे अंत में ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

kvs recruitment 2022 KVS kvs 2022 kvs 2022 notification kvs exam kvs form 2022 kvs job notification 2022 kvs job recruitment 2022 kvs jsa job profile kvs jsa salary kvs ldc job profile kvs new vacancy 2022 kvs news kvs non teaching job kvs notification 2022 kvs pgt kvs prt kvs prt vacancy kvs recruitment 2022 notification kvs syllabus 2022 kvs tgt kvs tgt vacancy 2022 kvs vacancy kvs vacancy 2022 kvs vacancy 2022 notification
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें