Advertisment

KVS School Admission: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के तारीखों में हुआ बदलाव

KVS School Admission: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के तारीखों में हुआ बदलाव kv admission 2022, kendriya vidyalaya admission 2022, kendriya vidyalaya sangathan, kv admission last date, kv last date 11 april, केंद्रीय विद्यालय, केवी दाखिला, केवी दाखिला अंतिम तिथि, केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 दाखिला, केवी दाखिला उम्र सीमा, kv admission 2022, kendriya vidyalaya admission 2022, kendriya vidyalaya sangathan, kv admission last date, kv last date 11 april, केंद्रीय विद्यालय, केवी दाखिला, केवी दाखिला अंतिम तिथि, केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 दाखिला, केवी दाखिला उम्र सीमा

author-image
Abhishek Tripathi
KVS School Admission: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के तारीखों में हुआ बदलाव

नई दिल्ली।  केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों का दाखिला कराना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में दाखिले के लिए 11 अप्रैल तक पंजीकरण होगा। उच्च न्यायालय में पहली कक्षा में दाखिले के लिए न्यूनतम उम्र पांच से बढ़ाकर छह साल किए जाने के खिलाफ याचिका दायर की गई थी। इस याचिका के सुनवाई के दौरान केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने यह जानकारी दी। जस्टिस रेखा पल्ली ने यह जानकारी मिलने के बाद दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार और केंद्रीय विद्यालय को 10 दिन के अंदर इस मामले में हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है।

Advertisment

इस मामले में पहले सुनवाई शुरू होते ही याचिकाकर्ता बच्ची की ओर से अधिवक्ता कुमार उत्कर्ष और अशोक अग्रवाल ने न्यायालय में बोला कि दाखिले के लिए न्यूनतम उम्र बढ़ाना पूरी तरह से गलत है। इसके आगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित अन्य स्कूलों में पहली कक्षा में दाखिले के लिए 5 साल उम्र ही रखा गया। अगर कुछ स्कूल में पहली कक्षा में दाखिले की उम्र 5 साल और कुछ में 6 साल होगी तो यह पूरी तरह से गलत होगा ।

एडमिशन के ताऱीख में हुआ बदलाव

जस्टिस पल्ली ने कहा कि पहली नजर में तथ्यों को देखने पर ऐसा लग रहा है कि याचिकाकर्ता राहत पाने का हकदार है। जिसके लिए केंद्रीय विद्यालय की ओर से अधिवक्ता ने कहा कि वह दिशा-निर्देश लेंगे। भोजन के अवकाश के बाद केंद्रीय विद्यालय के ओर से अधिवक्ता ने कहा कि दाखिले के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 मार्च से बढ़ाकर 11 अप्रैल कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में समुचित जवाब दाखिल करेंगे। इसके बाद न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई 5 अप्रैल तय की है। वहीं दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार और केंद्रीय विद्यालय को 10 दिन के अंदर हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें